Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मंच पर क्यों बेहोश हुए साउथ एक्टर विशाल

तमिल के सुपरस्टार विशाल कृष्ण रेड्डी हाल ही में एक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे। हालांकि, इस इवेंट में हंगामा तब मचा जब विशाल अचानक मंच पर बेहोश हो गए। आनन-फानन में एक्टर को मंच से उतारा गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल एक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है। विशाल ने हाल ही में रविवार 11 मई को एक लाइव इवेंट के दौरान बेहोश होने के बाद अपने प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी। यह घटना तमिलनाडु के विल्लुपुरम में मिस कूवगम ट्रांसजेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान हुई। उनकी टीम ने अब एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों पर रिएक्ट करते हुए सच्चाई बताई है।

तमिल एक्टर विशाल हेल्थ अपडेट

सोमवार को विशाल की टीम ने एक्टर की हेल्थ अपडेट देते हुए एबीपी न्यूज को अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि एक्टर ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान थकान के कारण बेहोश हो गए थे। टीम के अनुसार, विशाल ने उस दोपहर अपना नियमित भोजन छोड़ दिया था और केवल जूस पीया था। इसके कारण उनकी एनर्जी लो हो गई, जिसके कारण वह मंच पर अचानक बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है और पुष्टि की है कि उन्हें बस थकावट हुई थी। टीम ने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। विशाल का स्वास्थ्य अच्छा है और उन्हें आगे भी नियमित खाने की आदतें बनाए रखने की सलाह दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि विशाल की हालिया स्वास्थ्य समस्या इस साल की शुरुआत में जनवरी में डेंगू से ठीक होने के कुछ समय बाद आई है। ‘माधा गज राजा’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान प्रशंसकों ने पहले भी चिंता व्यक्त की थी क्योंकि उन्हें तेज बुखार के कारण पूरे समय कांपते हुए देखा गया था। हालांकि, बाद में अभिनेता ने स्पष्ट किया कि वह ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

विशाल की आखिरी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें, तमिल के सुपरस्टार विशाल को आखिरी बार ‘माधा गज राजा’ में देखा गया था जो 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आई थी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म 2012 में फिल्माई गई थी और शुरू में इसे 2013 में रिलीज किया जाना था। हालांकि, वित्तीय और कानूनी परेशानियों के कारण इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था। विशाल ने अपने करियर में कई यादगार फिल्में दी है। ये उन्हीं में से एक है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV