Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
देश में गर्मी का प्रकोप।

नई दिल्ली: देश में इस वक्त चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को मई के लिए चेतावनी जारी की है। आईएमडी के अनुसार मई में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा। कई राज्यों में लू को प्रकोप देखने को मिलेगा। आईएमडी ने बारिश को लेकर भी भविष्यवाणी जारी की है। 

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि भारत के अधिकांश भागों में मई में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है, लेकिन कई बार गरज के साथ हल्की बारिश होने से गर्मी पिछले साल के गंभीर स्तर तक नहीं पहुंच पाएगी।

इन राज्यों में पड़ेगी ज्यादा गर्मी

आईएमडी के महानिदेशक (DG) मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के इलाकों में हीट वेव वाले दिनों की संख्या सामान्य से एक से चार दिन ज्यादा रहने की उम्मीद है। गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, समीपवर्ती तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भी हीट वेव के दिन सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। सामान्यतः दक्षिण-पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत को छोड़कर देश के विभिन्न भागों में मई में एक से तीन दिन तक हीट वेव चलती है।

उत्तर भारत में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद 

महापात्र ने कहा कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है, जो 64.1 मिमी की दीर्घकालिक औसत से 109 प्रतिशत ज्यादा होगी है। उन्होंने कहा कि मई में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान मई 2024 के स्तर तक पहुंचने से रुकेगा। 

राजस्थान, गुजरात में हीटवेव का दिखा असर

आईएमडी महानिदेशक ने बताया कि अप्रैल में राजस्थान और गुजरात में सामान्य से अधिक हीट वेव वाले दिन (6 से 11 दिन) दर्ज किए गए। जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में इनकी संख्या (4 से 6 दिन) सामान्य दो से तीन दिन से अधिक रही। पूर्व-मध्य भारत, महाराष्ट्र और उत्तरी प्रायद्वीपीय भारत के समीपवर्ती भागों में एक से तीन दिन तक हीट वेव दर्ज की गई, जो सामान्य दो से तीन दिनों से थोड़ी कम थी। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

राजस्थान में भीषण गर्मी की मार से मिलेगी राहत, बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

दिल्ली में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की चेतावनी; यहां पर चलेगी लू

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS