Source :- LIVE HINDUSTAN

वॉट्सऐप यूजर्स के लिए इन दिनों एक खतरनाक स्कैम सामने आया है। इसमें उन्हें शादी का कार्ड भेजकर उनका बैंक अकाउंट खाली किया जा रहा है। इससे सुरक्षित रहने का तरीका जागरूक रहना है।

जैसे-जैसे डिजिटल दुनिया हमारी रोज की जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके भी सामने आ रहे हैं। इनमें से एक नया और बेहद खतरनाक तरीका है ‘वॉट्सएप वेडिंग कार्ड स्कैम’, जिसमें यूजर्स को एक शादी के निमंत्रण के बहाने जाल में फंसाया जाता है। आइए आपको इसके बारे में और इससे सुरक्षित रहने का तरीका बताते हैं।

इस स्कैम में ठग एक नकली डिजिटल वेडिंग कार्ड तैयार करते हैं और उसे एक वॉट्सऐप मेसेज की तरह भेजते हैं। आमतौर पर यह मेसेज किसी जान-पहचान वाले के नाम से आता है, जिससे लोगों को लगता है कि यह किसी अपने की शादी का निमंत्रण है। जैसे ही यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, वह या तो किसी फर्जी वेबसाइट पर पहुंचता है जो उसके फोन से निजी जानकारी चुरा सकती है, या फिर उसके फोन में एक मालवेयर डाउनलोड हो जाता है। साथ की कई बार कार्ड APK फाइल होता है और फोन में ऐप की तरह इंस्टॉल होता है।

ये भी पढ़ें:खत्म हो जाएगा WhatsApp चैट्स लीक होने का डर, तुरंत बदल दें ये सेटिंग

हो सकता है बड़ा नुकसान

मालवेयर फोन को पूरी तरह से हैक कर सकते हैं – बैंकिंग ऐप्स की जानकारी, पासवर्ड्स, पर्सनल फोटोज, सब कुछ खतरे में पड़ सकता है। इस तरह के स्कैम्स की सबसे खतरनाक बात यह है कि यह ठगी बिल्कुल घरेलू तरीके से शुरू होती है। जब कोई व्यक्ति अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या साथी से वेडिंग कार्ड का मेसेज पाता है, तो वह स्वाभाविक रूप से उसे ओपेन करना चाहता है।

कई मामलों में देखा गया है कि जैसे ही व्यक्ति लिंक पर क्लिक करता है या APK डाउनलोड करता है, उसका बैंक अकाउंट कुछ ही मिनटों में खाली हो जाता है या फिर फोन पूरी तरह से हैंग होकर काम करना बंद कर देता है। सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने समय-समय पर इस तरह के स्कैम्स के खिलाफ चेतावनी जारी की है, लेकिन इसके बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Truecaller ऐप का ‘सीक्रेट’ फीचर, WhatsApp पर भी पता चलेंगे अनजान नंबरों के नाम

यह है खुद को सेफ रखने का तरीका

बहुत से लोगों को अभी तक यह नहीं मालूम कि एक वेडिंग कार्ड के लिंक से भी ठगी हो सकती है। ऐसे में अगर कोई वेडिंग कार्ड मैसेज वॉट्सऐप पर आए और वह किसी अनजान नंबर से भेजा गया हो या उसमें लिंक हो, तो उसे खोलने से पहले दो बार सोचें। सबसे अच्छा तरीका है कि संबंधित व्यक्ति को कॉल करके कन्फर्म किया जाए। इसके अलावा, फोन में कोई भरोसेमंद एंटी-वायरस ऐप यूज करें और अपने डाटा का बैकअप लेते रहें।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN