Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
मयंक अग्रवाल

Karnataka cricket team: कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ शुरू होने वाले एलीट ग्रुप सी मैच के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल को मिली है। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की जीत में 18 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल को उप-कप्तान बनाया गया है। खास बात ये है कि इस मैच में केएल राहुल के खेलने की चर्चा चल रही थी, लेकिन वह स्क्वाड में शामिल नहीं हैं। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मिला मौका

कर्नाटक की स्क्वाड में 16 प्लेयर्स को मौका मिला है और इनकी अगुवाई मयंक अग्रवाल करते हुए नजर आएंगे। जिसमें भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल भी शामिल हैं। पडीक्कल ने हाल में विजय हजारे ट्रॉफी के तीन मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक बनाया था। इन दोनों प्लेयर्स ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मुकाबला खेला था। 

साल 2022 में मयंक अग्रवाल ने खेला आखिरी टेस्ट मैच

दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा वह 5 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं। अब रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करके वह टीम इंडिया में जगह वापस बनाना चाहेंगे। 

कर्नाटक की टीम: 

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप, निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर), मोहसिन खान। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

AUS W vs ENG W: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्लेयर्स ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में किया ऐसा करिश्मा

भारतीय स्क्वाड में शामिल 4 धाकड़ ऑलराउंडर, 2 का Playing 11 में खेलना बिल्कुल तय! इन 2 के बीच टक्कर

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV