Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/21/1200x900/mardaani_3_1745220078372_1745220095692.jpgबॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ का पोस्ट रिलीज हो गया है। मेकर्स द्वारा जारी किए गए पोस्टर में रानी हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं। रानी का धाकड़ लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वे सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
फरवरी 2026 में किस तारीख को फिल्म रिलीज होगी?
‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘मर्दानी 2’ साल 2019 में आई थी। वहीं ‘मर्दानी 3’ 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मतलब सात साल बाद लोग रानी को पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में देखेंगे। यहां देखिए पोस्टर।
फरवरी 2026 में ये फिल्में भी होंगी रिलीज
‘मर्दानी 3’ के साथ फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में तीन और फिल्में भी रिलीज होंगी। 6 फरवरी के दिन साउथ की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘चट्टान 3’ आएगी। इसके बाद, 13 फरवरी के दिन कार्तिक आर्यन और करण जौहर की फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा, तू मेरी’ सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं 14 फरवरी के दिन शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’ आएगी। इस फिल्म में उनके साथ आदर्श गौरव हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN