Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मशहूर कॉमेडियन की पत्नी का निधन

मशहूर तमिल कॉमेडियन और अभिनेता गौंडामणि की पत्नी शांति का 5 मई को उम्र संबंधी समस्याओं से जूझते हुए निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थी। उन्होंने चेन्नई में 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। शांति पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रही थी और आज सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। गौंडामणि ने 1963 में शांति से शादी की थी। दंपति की दो बेटियां हैं, जिनके नाम सेल्वी और सुमित्रा हैं। चेन्नई के तेनाम्पेट में गौंडामणि के घर पर अब शांति को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके करीबी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोग पहुंच रहे हैं।

पत्नी की मौत के सदमे में गौंडामणि

पिछले कुछ दिनों से शांति स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। चिकित्सा देखभाल के बावजूद उनकी हालत बिगड़ती गई और आज सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से अभिनेता और उनका परिवार गहरे सदमे में है। उनके शोक सभा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने लगी हैं, जिससे प्रशंसक और कॉलीवुड हस्तियां अपनी संवेदना व्यक्त कर रही हैं। गौंडामणि जो पिछले कई सालों से ब्रेक पर थे। उन्होंने इस साल योगी बाबू, राजेंद्रन और संथाना भारती के साथ ‘ओथा वोतु मुथैया’ के साथ वापसी की।

सत्यराज ने गौंडामणि की पत्नी को दी श्रद्धांजलि

गौंडामणि की पत्नी सती के निधन के बारे में जेम सिनेमा से बात करते हुए दिग्गज अभिनेता सत्यराज ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा, ‘मुझे गौंडामणि के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, हर कोई यह जानता है। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया था और अब उनकी पत्नी जो मेरे बहन जैसी थीं। उनका निधन हो गया है। मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

गौंडामणि कौन हैं?

अभिनेता की बात करें तो गौंडामणि को तमिल सिनेमा में कॉमेडी किंग माना जाता है। 1960 के दशक में शुरू हुए करियर में, अभिनेता ने ‘सर्वर सुंदरम’ से शुरुआत की जहां उन्होंने दिग्गज अभिनेता नागेश के साथ एक ड्राइवर के रूप में काम किया। बाद में, 1977 में गौंडामणि को रजनीकांत अभिनीत ’16 वैयाथिनिले’ में सुपरस्टार के सहायक की भूमिका निभाते हुए अपनी पहली लीड भूमिका मिली। अपने करियर को जारी रखते हुए, कॉमेडियन-अभिनेता ने ज्यादातर सपोर्टिंग रोल और दोस्त सेंथिल के साथ कई फिल्मों में काम किया है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV