Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
शुभांगी अत्रे के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे का निधन

‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया। शादी के 22 साल बाद ये कपल 5 फरवरी, 2025 को अलग हो गया। दोनों की तलाक की खबर समाने आते ही सभी को झटका लगा था। शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का लीवर की समस्या के कारण निधन हो गया। ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने डिजिटल मार्केटिंग एक्स्पर्ट पीयूष पूरे से शादी की थी। शुभांगी के पूर्व पति पीयूष ने शनिवार (19 अप्रैल) को अंतिम सांस ली।

पीयूष पूरे का इस वजह से हुआ निधन

इंडिया टुडे के अनुसार, पीयूष पूरे की मौत तीन दिन पहले इंदौर में हुई थी। शुभांगी और उनकी बेटी को उनके निधन की खबर मिल गई थी। वह लीवर की बीमारी से पीड़ित थे और कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार, 19 अप्रैल को लीवर सिरोसिस के कारण दुनिया को अलविदा कह चुके पीयूष और एक्ट्रेस शुभांगी तलाक के बाद से एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। वहीं इस दुख की घड़ी में अपने वर्क कमिटमेंट के कारण एक्ट्रेस को फिर से शूटिंग पर लौटना पड़ा। टाइम्स ऑफ इंडिया को शुभांगी अत्रे ने खुद यह अपडेट दी है।

पीयूष पूरे से तलाक पर शुभांगी अत्रे

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे की शादी 2003 में हुई थी और इसी साल 5 फरवरी को उनका तलाक फाइनल हुआ था। वे अपनी शादी के 22 साल बाद 2025 में अलग हो गए। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आशी है। उसका जन्म 2005 में हुआ था। उन्होंने अपनी बेटी की वजह से तलाक न लेने का विचार किया था, लेकिन आपसी अनबन के कारण आखिरकार उन्होंने अलग होने का फैसला किया। इससे पहले, उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती रहती थी। इस वजह से तलाक लेने का फैसला करना पड़ा।

शुभांगी अत्रे की प्रोफेशनल लाइफ

एक्ट्रेस के काम की बात करें तो शुभांगी अत्रे इन दिनों में ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। वह ‘कस्तूरी’, ‘चिड़िया घर’, ‘दो हंसों का जोड़ा’, ‘हवन’ जैसे कई टेलीविजन शो का हिस्सा रही हैं। शिल्पा शिंदे के निकलने के बाद अत्रे 2016 में ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो का हिस्सा बनीं।

SOURCE : KHABAR INDIATV