Source :- KHABAR INDIATV
मशहूर एक्टर का निधन
प्रसिद्ध भारतीय फैशन फोटोग्राफर और मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर राधाकृष्णन चाक्यत का 23 मई को निधन हो गया। उन्होंने 53 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। राधाकृष्णन ने 2000 में अपने फोटोग्राफी करियर की शुरुआत की और बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री मे अपनी पहचान बना ली। उन्होंने कई साउथ स्टार्स से लेकर कई बिग ब्रांड के साथ काम भी किया। 2017 में, उन्होंने पिक्सेल विलेज की स्थापना की, जो एक लोकप्रिय यूट्यूब प्लेटफॉर्म है। इसमें लोगों को फोटोग्राफी की पढ़ाई करवाई जाती है। फोटोग्राफी और एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले राधाकृष्णन चाक्यत की टीम पिक्सेल विलेज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से उनके मृत्यु की घोषणा की।
हार्ट अटैक से हुई फोटोग्राफर-एक्टर की मौत
राधाकृष्णन चाक्यत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। एक्टर की टीम ने अपने बयान में कहा, ‘हम अपने प्रिय गुरु, मित्र और प्रेरणास्रोत राधाकृष्णन चाक्यत के निधन पर बहुत दुखी हैं। हमारी फोटोग्राफी यात्रा में वे एक मार्गदर्शक थे, उन्होंने न केवल हमें लेंस के माध्यम से दुनिया को देखना सिखाया, बल्कि इसकी आत्मा को कैद करना भी सिखाया। हम उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनके जीवन को उन्होंने अपनी उपस्थिति से छुआ। हम उनकी स्मृति का सम्मान हमेशा करेंगे और उस प्रकाश को आगे बढ़ाएं, जो उन्होंने इतनी उदारता से हम सभी के साथ साझा किया।’
राधाकृष्णन चाक्यत का निधन हो गया।
दुलकर सलमान ने दी श्रद्धांजलि
मशहूर फोटोग्राफर-अभिनेता के निधन पर दुलकर सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा,’हमारे साथ बिताया गया समय और बातचीत हमेशा मेरे साथ रहेगी।’ दोनों ने 2015 में मलयालम भाषा की एडवेंचर फिल्म ‘चार्ली’ में साथ काम किया था।
‘चार्ली’ से किया डेब्यू
फोटोग्राफी में अपने योगदान के अलावा, राधाकृष्णन ने 2015 की फिल्म ‘चार्ली’ में अपने अभिनय की शुरुआत करके सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई, जिसमें दुलकर सलमान लीड रोल में थे। उन्होंने इस फिल्म में डेविड का किरदार निभाया था, जिसके के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली।
SOURCE : KHABAR INDIATV