Source :- LIVE HINDUSTAN
RBI Latest Report: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में देश में महंगाई के नियंत्रण में रहने की उम्मीद है।
आने वाले वित्तीय वर्ष में महंगाई दर नियंत्रण में रहेगी। कुछ चुनिंदा वस्तुओं को छोड़ दें तो अधिकांश उत्पादों के दाम नियंत्रण में रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में दावा किया कि चालू वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर दुनिया की उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों की तुलना में कहीं अधिक रहेगी। देश में महंगाई के नियंत्रण में रहने, मानसून के बेहतर रहने की संभावना और मांग में तेजी आने से आर्थिक विकास दर को अधिक गति देने की व्यापक संभावना मौजूद है।
आरबीआई ने माना है कि चालू वित्तीय वर्ष में देश की औसत महंगाई दर 4.0 प्रतिशत के आसपास रहेगी, जबकि आगामी वित्तीय वर्ष (2026-27) में 4.3 प्रतिशत के बीच रहेगी। ऐसे में जीडीपी को लेकर भी केंद्रीय बैंक ने अनुमान लगया है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में जीडीपी 6.5 और आने वाले वित्तीय वर्ष में 6.6 प्रतिशत रहेगी। घरेलू अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार दिखाई दे रहा है। ऋण दरों में गिरावट के बाद मांग में तेजी आने की संभावना है। उधर, इस बार देशभर में मानसून अच्छा रहने की संभावना है, जिससे कृषि क्षेत्र में बेहतर विकास होने की संभावना है।
महंगाई को लेकर बैंक का मानना है कि औसत रूप से महंगाई सामान्य रहेगी। कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। खास तौर पर पाम ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव हो सकता है क्योंकि, अप्रैल 2024 से पाम ऑल की कीमतें में एक बार 40 फीसदी तक का उछाल आया है, जो वर्तमान में 20 प्रतिशत के स्तर पर बना हुई है। बाकी कुछ सब्जियों की कीमतों में भी परिवर्तन दिखाई दे सकता है लेकिन उन सब के बीच देश में उच्च मांग के चलते अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी।
दो साल से लगातार बढ़ रहीं दालों और सब्जियों की कीमतें
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़े से पता चलता है कि थाली में शामिल होने वाले सबसे अधिक खाद्य वस्तुओं में दालों और कुछ सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश भर में उनके औसत मूल्य में तेजी आई है।
हालांकि, फुटकर मूल्य औसत मूल्य से कहीं अधिक है। जैसे वर्तमान में अरहर का औसत मूल 128.7 रुपये प्रतिकिलोग्राम माना गया है। जबकि फुटकर बाजार में अरहर दाल देश के कई हिस्सों में 170 रुपये किलोग्राम के बीच बिक रही है।
खाद्य वस्तुओं की कीमतों में दो वर्ष में आया अंतर
उत्पाद अप्रैल 2023 अप्रैल 2025
चना दाल 70 87
मसूर दाल 85 87.7
मूंग दाल 100 111.7
उड़द दाल 102 118.5
अरहर दाल 115 128.7
आलू 14 22.8
टमाटर 10 19.3
प्याज 20 29.9
SOURCE : LIVE HINDUSTAN