Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/arpitaajcdfdaeeersCsd_1745975353964_1745975357995.jpg

महेश भट्ट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस परवीन बाबी से अपने अफेयर, ब्रेकअप और उनकी पहली शादी के बारे में बात की। परवीन की पहले ही शादी हो चुकी थी। उनके पति पाकिस्तान चले गए थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 06:40 AM
share Share
Follow Us on
महेश भट्ट ने बताया पहले से शादीशुदा थीं परवीन बाबी, पाकिस्तान चले गए पति ने की थी से मिलने की कोशिश

डायरेक्टर महेश भट्ट अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बने रहे हैं। 70 और 80 के दशक में उनकी लवलाइफ को लेकर खूब चर्चे हुए। उस समय डायरेक्टर पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बाबी को डेट कर रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस की दिमागी हालत की वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब महेश भट्ट ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में परवीन बाबी से अपने अफेयर और उनकी शादी के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस पहले से शादीशुदा थीं।

पहले से शादीशुदा थी परवीन बाबी

महेश भट्ट ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि परवीन बाबी ने किरन भट्ट नाम के शख्स से शादी की थी। वो कहते हैं, “उसकी शादी के बारे में, मुझे इसके बारे में बाद में पता चला जब हम पहले से ही रिश्ते में थे। जब उसकी मां जूनागढ़ से मिलने आती थीं, तो वह कभी-कभी इस बारे में बात करती थीं, तब तक हम रिश्ते में थे। मैं उसके साथ रह रहा था। तो तब यह चर्चा हुई कि उसकी एक बार शादी हो चुकी थी, और फिर वह आदमी पाकिस्तान चला गया।”

पकिस्तान में इस शख्स ने जताई थी मिलने की इच्छा

महेश ने चर्चा की कि कई साल बाद, जब वह कारा फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गए थे, तो उन्हें बताया गया कि एक आदमी (परवीन का पति) उनसे मिलना चाहता है। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि कोई आपसे मिलना चाहता है, लेकिन मैं उनसे नहीं मिल सका। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उनसे नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी तरह यह हो नहीं पाया। मैं सोच रहा था कि वह मुझसे क्यों मिलना चाहेंगे? मैं कभी ऐसा व्यक्ति नहीं रहा जिसने किसी के लिए भी अपना दरवाजा बंद कर दिया हो।”

SOURCE : LIVE HINDUSTAN