Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 09, 2025, 18:10 IST

अली फजल ने अपनी मां (Ali Fazal Mother) के साथ अपने गहरे रिश्ते और उनकी कमी को दिल से बयां किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी मां की गोद में बैठे हुए नजर आ रह…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • अली फजल को आई अपनी मां की याद
  • मदर्स डे से पहले ही डाला मां के लिए पोस्ट
  • 2020 में हुआ था अभिनेता की मां का निधन

मुंबई: अपनी एक्टिंग के जरिए लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर खास जगह बनाने वाले ‘गुड्डू भैया’ यानि अली फजल (Ali Fazal) आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2008 में हॉलीवुड फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ में काम किया था. हाल ही में उन्होंने एक बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वे काफी क्यूट दिख रहे हैं लेकिन इस तस्वीर को देखकर शायद कोई पहचान पाएगा कि वो 38 साल के अली फजल हैं.

बता दें कि वो अभिनय के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. 11 मई को आने वाले ‘मदर्स डे’ से पहले उन्होंने अपनी दिवंगत मां उज्मा सईद के नाम एक पोस्ट शेयर किया और बचपन की सुनहरी यादों को ताजा किया. अली फजल ने अपनी मां (Ali Fazal Mother) के साथ अपने गहरे रिश्ते और उनकी कमी को दिल से बयां किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपनी मां की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आज मां की बहुत ज्यादा याद आ रही है. मुझे सोशल मीडिया पर ज्यादा पोस्ट करना पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी ये तस्वीर शेयर की. मुझे अफसोस है कि मैंने मां के साथ ज्यादा फोटो और वीडियो नहीं बनाए. काश! मैंने तुम्हारे साथ वीडियो बनाए होते मां. मुझे लगता है कि प्रकृति धीरे-धीरे पुरानी यादों को नई यादों से भर देती है ताकि पुरानी बातें धुंधली हो जाएं. कोई याद समय के साथ क्यों फीकी पड़ जाती है? समय कैसे चीजों को पुराना बना देता है?’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने अब तक जैसा समझा है, वो ही सही माना है. कोई भी व्यक्ति अपने विचारों को अलग रखकर नहीं सोचता. जैसे ट्रेन में बैठकर आप बाहर पेड़ देखते हैं, जो बहुत तेजी से निकल जाते हैं, लेकिन वह गति, वह अहसास, आपके साथ रह जाता है. यह तेज गति एक क्वांटम फिजिक्स जैसा है, यह मौजूद भी है और नहीं भी. दूसरी तरफ समय अपना काम ठीक से नहीं करता. समय बीतता रहता है, लेकिन जख्म नहीं भरते. हम समय की इस सच्चाई से बचने के लिए कहानियां, नाटक जैसी चीजों का सहारा लेते हैं. अब कल्पना कीजिए कि कोई इंसान, जिसे आप छू सकते थे, वो अब सिर्फ एक ‘गति’ बन जाए, तो कैसा लगेगा. अगर आप मुझसे पूछें तो यह बहुत बुरा एहसास है. इस सोच में थेरेपी की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन अगर ध्यान से समझें तो इसमें गहराई है.’ अली फजल की मां का 17 जून, 2020 को निधन हो गया था. वो कई तरह की बीमारियों से जूझ रहीं थीं.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

homeentertainment

मां की गोद में बैठा ये बच्चा है बड़ा स्टार, वाइफ है फेमस हीरोइन, पहचाने?

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18