Source :- NEWS18
नई दिल्लीः आज के दौर में बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी जगह बनाई है और उनमें से ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्रियां फिल्मी बैकग्राउंड से ही आते हैं. यानी ऐसे तमाम स्टार किड हैं जिन्हें अभिनय विरासत में मिला है. और यही एक वजह है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म शब्द नया नहीं है और इस पर लंबे समय से बहस चल रही है. हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि मशहूर सुपरस्टार्स की बेटियां और बेटे अपने माता-पिता के प्रशंसकों के पसंदीदा होने के बावजूद दर्शकों को इंप्रेस करने में विफल हो जाते हैं. आज हम जिन अभिनेताओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
जिस स्टार किड्स के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं, उस अभिनेता के माता- पिता भारतीय सिनेमा के मशहूर स्टार रहे. उस अभिनेता की सौतेली मां भी बड़ी स्टार रही हैं. हालांकि, वो एक्टिंव में जरा भी इंप्रेसिव नहीं निकला और उतना लोकप्रिय भी नहीं. आज वो उसे अपने मां- बाप के नाम से ही जाना जाता है. यहां हम जिन अभिनेताओं की बात कर रहे हैं, वे प्रतिष्ठित सितारे राज बब्बर और नादिरा बब्बर हैं. ये दोनों अभिनेता निकाह, इंसाफ का तराजू, प्रेम गीत, घायल, समंदर, खानदानी, जय हो जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. जबकि ये दोनों अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रतिष्ठित हस्तियां हैं, उनके बच्चे – जूही बब्बर और आर्य बब्बर – कभी सफल नहीं हुए.
जूही बब्बर का जादू नहीं चला
राज और नादिरा बब्बर की बड़ी बेटी जूही बब्बर ने बॉलीवुड और टीवी में काम किया. उन्होंने रिफ्लेक्शन, अय्यारी, फराज, काश आप हमारे होते जैसी फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाईं. हालांकि, उनकी फिल्में बड़े पर्दे पर कभी नहीं चलीं और न ही दर्शकों को उनका अभिनय पसंद आया. ऐसे में टॉप अभिनेताओं के घराने से होने के बावजूद उन पर नॉन-परफॉर्मर का टैग लग गया.
आर्य बब्बर ने कोशिश की लेकिन असफल रहे
राज के बेटे आर्य बब्बर ने 2002 में फिल्म अब के बरस से अपने करियर की शुरुआत की. यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई और अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. इन सालों में आर्य ने जट्स इन गोलमाल, नॉटी जट, पापी एक सत्य कथा जैसी फ़िल्मों में काम किया, हालांकि, ये सभी फ़िल्में बहुत बड़ी फ्लॉप रहीं. नतीजतन, आर्य को एक अभिनेता के तौर पर भी दर्शकों ने पसंद नहीं किया.
राज बब्बर की पहली वाइफ का बेटे ने सुपरहिट फिल्मों में किया काम
हालांकि, राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ही खुद को एक अभिनेता के तौर पर स्थापित करने में सफल रहे. वे ब्रह्मास्त्र, जाने तू या जाने ना, मुल्क, बागी-2, धोबी घाट, छिछोरे जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम किरदारों में नजर आए. उनके अभिनय की सराहना तो हुई, लेकिन वे ज्यादातर सहायक भूमिकाओं तक ही सीमित रहे. प्रतीक बब्बर राज बब्बर की पहली वाइफ स्मिता पाटिल के बेटे हैं लेकिन वे भी अपनी मां जैसे सफल नहीं हो सके.
SOURCE : NEWS18