Source :- LIVE HINDUSTAN

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रायपुर में पहले ट्रक को हरी झंडी दिखाई। इसका उपयोग गारे पेल्मा – 3 ब्लॉक से राज्य के पावर प्लांट तक कोयले के परिवहन के लिए किया जाएगा।

गौतम अडानी समूह ने छत्तीसगढ़ में माइनिंग लॉजिस्टिक के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन संचालित ट्रक तैनात किया है। यह ट्रक 200 किलोमीटर की दूरी तक 40 टन माल ले जा सकता है। समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल ट्रकों को हरी झंडी दिखाई।

क्या कहा कंपनी ने

अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा- ये हाइड्रोजन संचालित ट्रक धीरे-धीरे कंपनी के लॉजिस्टिक संचालन में इस्तेमाल होने वाले डीजल वाहनों की जगह लेंगे। कंपनी ने कहा कि एक भारतीय, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी फर्म और एक प्रमुख ऑटो विनिर्माता के सहयोग से अडानी माल परिवहन के लिए हाइड्रोजन फ्यूल सेल बैटरी से चलने वाले ट्रक विकसित कर रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रायपुर में पहले ट्रक को हरी झंडी दिखाई। इसका उपयोग गारे पेल्मा – 3 ब्लॉक से राज्य के पावर प्लांट तक कोयले के परिवहन के लिए किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से गारे पेल्मा-3 ब्लॉक के लिए अडानी एंटरप्राइजेज को माइनिंग डेवलपर और ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया है।

परियोजना के बारे में

यह परियोजना अडानी नेचुरल रिसोर्सेज (ANR) और अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) के बीच एक संयुक्त प्रयास है। दोनों संस्थाएं अडानी एंटरप्राइजेज का हिस्सा हैं। अडानी नेचुरल रिसोर्सेज, ANIL से हाइड्रोजन सेल प्राप्त करेगा, जो ग्रीन हाइड्रोजन, विंड टर्बाइन, सोलर मॉड्यूल और बैटरी निर्माण में भी शामिल है। बता दें कि हाइड्रोजन, सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है, जो कोई हानिकारक उत्सर्जन नहीं करता है।

अडानी नेचुरल रिसोर्सेज एशिया में डोजर पुश सेमी-ऑटोनोमस तकनीक को लागू करने वाली पहली कंपनी है, जो सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देती है। अडानी नेचुरल रिसोर्सेज की बात करें तो यह कोयला, खनिज और धातुओं का प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग करती है

शेयर का हाल

बीते शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो 1.48% गिरकर 2251.75 रुपये पर बंद हुआ। अब सोमवार को कंपनी के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN