Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/09/1200x900/ranveer_alla_1746792399706_1746792403311.png

भारत पाकिस्तान विवाद के बीच डिजिटल कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी न्यूज को बिना फैक्ट चेक किए शेयर ना करें।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
'माता-पिता को न्यूज देखने से रोकें', भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बोले रणवीर इलाहाबादिया

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल पर कई तरह की जानकारी शेयर की जा रही है। लोग उस जानकारी को और लोगों से शेयर कर रहे हैं। ऐसे में कंटेंट क्रिएटर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करके लोगों से कहा है कि बिना फैक्ट चेक किए भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी कोई भी खबर शेयर ना करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पेरेंट्स को न्यूज देखने से रोकने की कोशिश करें।

रणवीर बोले माता-पिता को न्यूज देखने से रोकना चाहिए

रणवीर ने अपने पोस्ट में लिखा- “इस प्वाइंट पर मुझे लगता है कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने माता-पिता को न्यूज देखने से रोकना चाहिए। झूठ, गलत जानकारी और प्रॉपगेंडा। कुछ महीने पहले मैंने खुद इसका अनुभव किया है। मरती हुई इंडस्ट्री।”

रणवीर का पोस्ट

राघव का शेयर किया वीडियो

इसके अलावा, रणवीर ने आम आदमी पार्टी के लीडर राघव चड्ढा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राघव फेक न्यूज के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा- सबसे अनुरोध है- प्लीज न्यूज को शेयर करने से पहले आधिकारिक सूत्रों से फैक्ट चेक कर लें। बिना चेक किए हुए न्यूज को शेयर ना करें।”

रणवीर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रणवीर राघव से कहते हैं कि मुझे पता है कि न्यूज मुझे क्या दिखा रही है, लेकिन मुझे ये नहीं पता है कि न्यूज मुझे सच दिखा रही है या नहीं। इसपर राघव उनसे कहते हैं- ये सिर्फ आपके मन में नहीं है, इस देश की बहुत बड़ी आबादी के मन में शंका है। आपका न्यूज चैनल सुबह शाम आपको जो खबर दिखाता है, जो अखबार में छपता है, क्या वही सच है? शायद आज से 10 साल, 15 साल पहले हम जो न्यूज में देखते थे वही सच मान लेते थे। उस वक्त जो जैसा होता था, वही रिपोर्ट किया जाता था। अब ऐसा नहीं होता है। यह एक बहुत बड़ा खतरा है देश के लिए।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN