Source :- NEWS18
नई दिल्ली. साई पल्लवी नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए जी-जान से तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में बनारस पहुंची थीं और वहां पहुंचकर उन्होंने माता अन्नपूर्णा का आशीर्वाद लिया. साई पल्लवी की सादगी भरी फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. फैंस इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
सोमवार सुबह साई पल्लवी के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस की फोटोज शेयर कीं. इन फोटोज में वो गले में गेंदे के फूलों की माला पहने दिख रही हैं. एक्ट्रेस के माथे पर चंदन का टीका है. वो हाथ जोड़े अन्नपूर्णा देवी के बराबर में खड़े मां का आशीर्वाद लेते दिख रही हैं.
बता दें, कुछ हफ्तों पहले सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही थी कि नितेश तिवारी की रामायण में सीता का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस ने नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है. साई पल्लवी ने सामने आकर इन बातों को महज अफवाह बताया था और साफ तौर पर इनका खंडन किया था. एक्ट्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इन दावों का खंडन किया था.
साई पल्लवी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अधिकांश समय, लगभग हर बार, जब मैं निराधार अफवाहें, मनगढ़ंत झूठ और गलत बयान फैलते हुए देखती हूं, तो मैं चुप ही रहती हूं. फिर चाहे वो झूठ किसी मकसद यो बिना मकसद के फैलाया जा रहा है भगवान जाने. लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इन बातों पर रिएक्ट करूं. काफी समय से ऐसा चीजें हो रही हैं, खासकर फिल्म के टाइम पर’.
साई पल्लवी की फोटोज
Our Sai Pallavi offered her Prayers and took the Divine Blessings of Maa Annapurna Temple in Kashi
Tags: Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:22 IST
SOURCE : NEWS18