Source :- LIVE HINDUSTAN

IREDA Share Price: शेयर मार्केट में गिरावट के बावजूद मिनी रत्न (ग्रेड – I) कंपनी IREDA के शेयरों में उछाल है। सुबह 4 फीसद से अधिक उछला। सुबह पौने 10 बजे के करीब 4.35 फीसद ऊपर 210 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे। आज इरेडा के शेयर 200.47 रुपये पर खुले वह भी तब सेंसेक्स 749 अंकों का गोता लगाकर आज के दिन की शुरुआत की। सुबह के सत्र में ही इरेडा 211.10 रुपये के डे हाई पर पहुंच गया। एक समय यह 196.55 रुपये पर भी आ गया था। इसका 52 हफ्ते का हाई 310 रुपये और लो 103 रुपये है।

क्यों उछल रहे इरेडा के शेयर: इस उछाल के पीछे कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025 (Q3FY25) की दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे हैं। सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन रिन्यूवल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (इरेडा) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 (Q3FY25) की दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल लगभग 27 प्रतिशत बढ़कर 425.4 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही (Q3FY24) में 335.5 करोड़ रुपये था।

इरेडा की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना 39 प्रतिशत बढ़कर Q3FY25 में 622.3 करोड़ रुपये हो गई, जो Q3FY24 में 448.1 करोड़ रुपये थी। एनआईआई की गणना ब्याज आय से वित्त लागत घटाकर की जाती है।

ये भी पढ़ें:IREDA के शेयर वापसी की राह पर, आज फिर हो रही जमकर खरीदारी, 8% उछला भाव

IREDA 1987 में स्थापित हुआ था। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। यह भारत सरकार के स्वामित्व में संचालित होता है और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के अंतर्गत आता है।

क्या करती है इरेडा

IREDA का प्राइमरी मिशन रिन्युवल एनर्जी स्रोत और एनर्जी इफिसिएंशी से संबंधित प्रोजेक्ट्स के विकास को बढ़ावा देना और उन्हें सुविधाजनक बनाना है। एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (NBFC) और एक मिनी रत्न (श्रेणी – I) उद्यम के रूप में, यह ग्रीन एनर्जी के विकास को सपोर्ट करने के लिए वित्तीय सहायता और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अतिरिक्त, IREDA सोलर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की स्थापना को वित्तपोषित करता है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN