Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/MixCollage-13-May-2024-09-39-AM-7651_1715573431482_1746457677729.jpgहाउसफुल 2
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 2 में एक नहीं बल्कि कई दिग्गज कलाकार थे। मूवी में मिथुन के अलावा, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, बोमन ईरानी, अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकार थे। इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड 188.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN