Source :- NEWS18

नई दिल्ली. श्रीदेवी कहें या बॉलीवुड की ‘चांदनी’ भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार, जिन्होंने लगभग 50 साल तक अपने करियर में टॉप जगह बनाए रखी. एक बहुमुखी एक्ट्रेस, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. अपने करियर में उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में एक्टिंग की. आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में और पुरानी की यादें आज भी लोगों के साथ हैं. क्या आप उनके करियर की उस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने श्रीदेवी के साथ उनके मम्मी-पापा को भी आग बबूला कर दिया था.

किस्सा उस फिल्म का है, जिसमें श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती साथ में नजर आए थे. उमेश मेहरा की फिल्म ‘गुरु’ की शूटिंग कर रही थीं, जब एक किस सीन ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया. दरअसल, एक्ट्रेस को मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक किस सीन करना था. लेकिन श्रीदेवी, जो किसी को छूने से भी परहेज करती थीं, इस सीन को करने के विचार से ही असहज हो गईं. हालांकि, मिथुन से ज्यादा इस बात से निर्देशक उमेश मेहरा आहत हुए.

डायरेक्टर ने चली चाल और किया कांड

एक दौर था जब श्रीदेवी और मिथुन के अफेयर के किस्से थे, लेकिन इसी के दौरान दोनों के रिश्ते खराब हो गया था. साल 1989 में स्टारडस्ट के एक आर्टिकल के मुताबिक, उमेश मेहरा को तब मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा जब श्रीदेवी ने अपने किस सीन को हटाने की मांग की. आप सोच रहे होंगे कि जब श्रीदेवी ने मना कर दिया, तो किस सीन कैसे हुआ. दरअसल, डायरेक्टर ने उन्हें बताए बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल करके वह किसिंग सीन शूट कर लिया और फिल्म में डाल दिया था. जिसके बाद सारा बवाल शुरु हुआ.

1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘गुरु’ एक हिंदी एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी.

फिल्म देख जब हुआ खूब बवाल

श्रीदेवी ने कहा था कि उन्होंने साफ-साफ कह दिया था कि वह न तो खुद किसिंग सीन शूट करेंगी और ना ही बॉडी डबल को करने देंगी. तब तो डायरेक्टर ने कुछ नहीं कहा. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई और श्रीदेवी के मम्मी-पापा ने वह देखी, तो हंगामा मच गया. श्रीदेवी ने उमेश को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने सीन नहीं हटाया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. श्रीदेवी के पिता न केवल वकील थे बल्कि कांग्रेस-आई के सदस्य भी थे. एक्ट्रेस के माता-पिता ने सुनिश्चित किया कि न केवल किस सीन पर बल्कि पूरी फिल्म ‘गुरु’ पर भी रोक लगाई जाए. फिल्म की रिलीज काफी समय तक रुकी रही क्योंकि श्रीदेवी नहीं चाहती थीं कि वह सीन रिलीज हो.

श्रीदेवी की मां ने विवाद पर दी थी ये प्रतिक्रिया

इस विवाद के बाद स्टारडस्ट ने श्रीदेवी से इस मामले पर बोलने के लिए संपर्क किया. हालांकि, एक्ट्रेस से बात नहीं हो सकी, लेकिन उनकी मां ने इस पर कमेंट किया. ‘चांदनी’ की मां ने कहा कि उन्होंने कभी भी KISS सीन के लिए सहमति नहीं दी थी और उन्हें धोखा दिया गया. उन्होंने कहा, उमेश मेहरा ने हमें धोखा दिया है. हमने शुरू से ही किस सीन के लिए मना कर दिया था, फिर भी उन्होंने कुछ एक्स्ट्रा कलाकारों के साथ सीन शूट कर लिया. वह ऐसा नहीं कर सकते. यह परमिशन नहीं है. चाहे वह एक्स्ट्रा कलाकारों से कुछ भी करवा लें और दिखाएं कि श्रीदेवी ने किया है! उन्हें सीन को फिल्म से हटाने के लिए कहा है, जब वो ये सीन फिल्म से हटा लेंगे, तभी हम फिल्म को रिलीज करने देंगे.

sridevi mithun chakraborty controversial kiss, sridevi-mithun chakraborty Film, sridevi-mithun chakraborty Film guru , when sridevi refused to Kiss mithun chakraborty, guru Film, guru Film ruckus, श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म गुरु, श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती का कंट्रवर्शियल लिपकिस, श्रीदेवी के किस्से, श्रीदेवी ने मिथुन को किस करने से मना किया था

फिल्म में भ्रष्टाचार, सामाजिक अन्याय और आम आदमी की लड़ाई जैसे मुद्दों को दिखाया गया है. इस फिल्म से पहले ही मिथुन और श्रीदेवी की दोस्ती में दरार आ गई थी.

श्रीदेवी ने जब कहा- ‘मेरे लिए ये बुरा सपने जैसा था’

श्रीदेवी ने 1992 में फिल्मफेयर को एक इंटरव्यू में ‘गुरु’ में उमेश मेहरा के साथ काम करने को अपना सबसे बुरा एक्सपीरियंस बताया था. उन्होंने कहा था, ‘गुरु का किस सीन एक बुरा सपना था. किसी और के होंठों का इस्तेमाल किस सीन के लिए किया गया, जबकि मैंने कहा था कि मैं इसे स्टैंड-इन से नहीं करवाऊंगी. मेरे माता-पिता ने फिल्म देखी और बहुत नाराज हुए और निर्देशक उमेश मेहरा ने दावा किया कि मैंने वास्तव में किस सीन किया है. यह फिल्म इंडस्ट्री में मेरा सबसे बुरा अनुभव रहा है. मैं नहीं जानती कि मुझे किसिंग सीन क्यों करना चाहिए और वह भी उसके साथ जिसे मैं जानती भी नहीं.बाकी लोग ऐसा कर सकते हैं, पर मैं ऐसा नहीं कर सकती.’

मजबूरी में किए रेप सीन

श्रीदेवी ने किसिंग सीन ही नहीं, बल्कि फिल्मों में रेप सीन करने से भी परहेज किया. हालांकि, कुछ फिल्मों में उन्हें रेप सीन करने पड़े क्योंकि एक्ट्रेस के मुताबिक, वो सब हीरोइनों को करने पड़ते थे. श्रीदेवी ने कहा था, ‘रेप के सीन्स भी एक सिरदर्द हैं. लेकिन मुझे भी कुछ सीन्स करने पड़े क्योंकि वो हर हीरोइन को करने पड़ते हैं. आपको चीखना, चिल्लाना है, आपको चोट लगती है क्योंकि आपकी चूड़ियां टूट जाती हैं. भगवान का शुक्र है, आजकल रेप सीन्स कम हो गए हैं.’

SOURCE : NEWS18