Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 22, 2025, 20:40 IST

मीना कुमारी इतनी हसीन थीं कि एक्टर जब उनकी आंखों में नजर मिला लेते थे, तो डायलॉग भूल जाते थे.एक डायरेक्टर की तो उन पर गंदी नियत थी. लेकिन जब ट्रैजेडी क्वीन ने उसकी इस हरकत को उजागर कर दिया तो, उन्होंने अपना ब…और पढ़ें

हर रोल से मचा देती थी तहलका

हाइलाइट्स

  • मीना कुमारी के साथ डायरेक्टर ने की गंदी हरकत
  • बदले में मीना को 31 थप्पड़ मारे गए
  • मीना कुमारी की खूबसूरती पर डायरेक्टर की बुरी नजर थी

नई दिल्ली. हुस्न की मल्लिका मीना कुमारी की खूबसूरती देख लोग दंग रह जाते थे. उनकी अदायगी लोगों को थिएटर में आने पर मजबूर कर दिया करती थीं. एक मशहूर फिल्ममेकर तो मीना कुमारी पर मर मिटने को तैयार था. एक बार एक्ट्रेस को अपने साथ लंच करने के लिए बैठाया और खाना खाते-खाते उनके साथ ऐसी हरकत कर दी थी कि मीना कुमारी चीखने लगी थीं.

अपने दौर की सबसे मशहूर अदाकारा मीना कुमारी ने ‘साहिब बीबी और गुलाम’, ‘बैजू बावरा’ और ‘दिल अपना और प्रीत पराई’ जैसी शानदार फिल्मों में वो रोल निभाए जो अमर हो गए. आज भी लोग उनकी फिल्मों और गानों को याद करते हैं. सिर्फ 4 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी फिल्म पाकिजा को तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.

‘मैं इस रोल…’, पंकज त्रिपाठी बनेंगे ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया? परेश रावल को रिप्लेस करने पर तोड़ी चुप्पी

डायरेक्टर ने रचा था षड़यंत्र

मीना कुमारी की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. जितनी शोहरत उन्होंने बड़े पर्दे पर पाई, उतना ही दर्द उनकी निजी जिंदगी में रहा.मीना कुमारी के साथ तो एक डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में डिस्कस करने के बहाने बदतमीजी कर दी थी. एक्ट्रेस ने जब डायरेक्टर की इस हरकत को उजागर किया तो वह आग बबूला हो गए थे. उस बेरहम डायरेक्टर ने बदले लेने का ऐसा तरीका निकाला और ऐसा षड़यंत्र रचा कि मीना कुमारी खूब रोई थीं.

मेकरूम में की थी गंदी हरकत

50 के दशक में मीना कुमारी का अपना एक अलग ही जलवा था. एक बार एक मशहूर डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन किया. शूटिंग के दौरान एक दिन वो डायरेक्टर अचानक उनके मेकअप रूम में पहुंच गया और वहां फिल्म की कहानी सुनाने के बहाने से मीना के साथ लंच करने लगा. लेकिन लंच के दौरान ही उसने टेबल के नीचे से मीना के पैरों को छूने की कोशिश की और हाथ पकड़कर चूमने लगा. मीना कुमारी उसकी नीयत समझ गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. लेकिन डायरेक्टर ने सफाई में उन्हें ही दोषी करार दिया और अनोखे ढंग से बदला लिया.

कहा जाता है कि उस वक्त मीना कुमारी डायरेक्टर के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थी, इस वजह से उन्हें आगे की फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी थी.लेकिन डायरेक्टर ने बदला लेने की ठान ली थी.उसने स्क्रिप्ट में बदलाव किया और एक ऐसा सीन फिल्म में डाला, जिसमें हीरो को मीना को थप्पड़ मारना था. लेकिन उन्होंने परफेक्ट सीन की चाह में एक्ट्रेस को सेट पर सबके सामने 31 थप्पड़ जड़वा दिए थे. इसी तरह 31 बार रीटेक करवाए गए. मीना चुपचाप शूट करती रही. इस घटना के दौरान वहां अभिनेता अनवर हुसैन भी मौजूद थे. जिन्होंने ये बात बलराज साहनी से साझा की थी.बलराज ने इसका जिक्र अपनी आत्मकथा में किया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

मीना कुमारी के साथ डायरेक्टर ने की गंदी हरकत, चीख पड़ी ट्रेजडी क्वीन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18