Source :- LIVE HINDUSTAN
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अदालत में कहा कि सुरक्षा मंजूरी अचानक रद्द कर दी गई, जबकि कानूनन सुनवाई का अधिकार अनिवार्य है।

तुर्किए आधारित ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज ने दावा किया है कि भारत में उसका सुरक्षा क्लियरेंस बिना किसी पूर्व सूचना या सुनवाई के रद्द कर दिया गया। कोर्ट में कंपनी बताया कि यह कानूनी प्रक्रिया का स्पष्ट उल्लंघन है। कंपनी ने इस फैसले को वज्रपात जैसा बताया और कहा कि इसे तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।
सेलेबी ने कोर्ट में कहा, “कानूनन यह अनिवार्य है कि सुरक्षा क्लियरेंस रद्द करने से पहले संबंधित पक्ष को सुनवाई का अवसर दिया जाए। इस प्रक्रिया में कोई अपवाद नहीं है।”
हम भारतीय कंपनी हैं, हमारे लोग यहीं के हैं: सेलेबी
सेलेबी की भारतीय इकाई ने इस पर जोर दिया कि वह एक पंजीकृत भारतीय कंपनी है, और उसके तमाम कर्मचारी भी भारतीय ही हैं। कंपनी की ओर से दायर याचिका में कहा, “हम भारत में वर्षों से काम कर रहे हैं और हमारा ट्रैक रिकॉर्ड पारदर्शी है।”
खारिज किया जाए क्लियरेंस रद्द का फैसला: सेलेबी
कंपनी ने यह भी कहा कि सरकार के इस कदम से न केवल व्यावसायिक हित प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि भारतीय कर्मचारियों की आजीविका पर भी खतरा मंडरा रहा है। सेलेबी ने अदालत से अपील की है कि भारत सरकार द्वारा किया गया यह सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द करने का फैसला खारिज किया जाए ताकि कंपनी का संचालन निर्बाध रूप से जारी रह सके।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN