Source :- KHABAR INDIATV
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें
आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया और इसके साथ ही केकेआर की टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया। केकेआर की टीम ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी जीती थी, लेकिन इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने खराब प्रदर्शन किया और इसी वजह से उसे ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा।
डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर तीन बार बाहर हुई KKR की टीम
अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ऐसा तीन बार ऐसा हो चुका है, जब उसने आईपीएल खिताब जीता हो और उसके अगले ही साल वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। KKR ने सबसे पहले 2012 में आईपीएल खिताब जीता था। इसके बाद 2013 में वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। फिर साल 2014 में उसने खिताब जीता था और 2015 में ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा। अब डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर 2025 में भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
केकेआर ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। मुंबई इंडियंस की टीम ने भी साल 2015, 2018 और 2021 में आईपीएल खिताब जीता था, लेकिन फिर अगले सीजन डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मुंबई इंडियंस ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी।
मौजूदा सीजन में KKR ने किया खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में केकेआर ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में खिताब जीता था, लेकिन केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया। उनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ पांच में जीत हासिल की है और 6 मैच हारे हैं। केकेआर के दो मैच बारिश की वजह से पूरे नहीं हो पाए। 12 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.193 है। वह इस समय प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें:
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने युवा प्लेयर्स को दिया गुरुमंत्र, चैंपियन बनने की दे दी बड़ी सलाह
इस खिलाड़ी के लिए संजू सैमसन ने दी अपने फेवरेट बैटिंग पोजीशन की कुर्बानी, मैच से पहले लिया बड़ा फैसला
SOURCE : KHABAR INDIAN TV