Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/12/1200x900/amitabh_mukesh_khanna_1736697868853_1736697876105.jpg

शक्तिमान, महाभारत के भीष्म पितामह जैसे यादगार किरदार निभाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने हाल में दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन पर बात की। दरअसल, मुकेश खन्ना के करियर शुरुआती दिनों में उन पर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। इस इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे अमिताभ की बोली हुई एक लाइन उनसे जीवन भर भुलाई नहीं गई। इसके अलावा एक्टर के साथ मुलाकात और बातचीत पर भी मुकेश खन्ना ने बात की

मुकेश खन्ना ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में कहा कि अमिताभ ने उनकी एक एड देखने का बाद कहा था ‘साला कॉपी करता है’ ये बात उनके दिमाग में बस गई। एक्टर कहते हैं, ‘मैंने एक परफ्यूम की एड की थी, जिसमें मैं परफ्यूम लगाता हूं और लड़कियां मुझे देखने लगती हैं। अमिताभ बच्चन के एक दोस्त ने मुझसे कहा कि जब यह एड थिएटर में चल रही थी, तब अमिताभ ने इसे देखकर कमेंट किया था, ‘साला कॉपी करता है।’ मैंने उस व्यक्ति से कहा, ‘तुम पागल हो क्या? अमिताभ जी ऐसा क्यों बोलेंगे?’ लेकिन वो बात मेरे ज़हन में रह गई।’

मुकेश खन्ना ने आगे बताया कि मीडिया ने इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अमिताभ बच्चन की बात ने उनका करियर खत्म कर दिया। इस पर एक्टर ने कहा, ‘यह पूरी तरह से बकवास बात थी। हमने कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन यह कहना कि अमिताभ जी ने मेरा करियर खत्म कर दिया, गलत है। यह किसी का मनगढंत बयान है।’

मुकेश ने खन्ना ने बताया कि वो इस कमेंट के बाद कई बार अमिताभ बच्चन से टकराए थे। लेकिन लंदन से भरत लौटते समय फ्लाइट में उनकी अच्छी बातचीत हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और अपनी-अपनी सीटों पर चले गए।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN