Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
शक्तिमान

मुकेश खन्ना ने भारत को पहला सुपरहीरो शक्तिमान दिया था जिसका आज भी कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। टीवी की दुनिया का से सबसे बड़ा सुपरहीरो आज भी लोगों के जहन में बसा हुआ है। कई मेकर्स भी इसे फिर से री-लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन मुकेश खन्ना इस बात के लिए राजी नहीं हैं। लंबे समय से मुकेश खन्ना इसको लेकर अपना दावा ठोकते रहे हैं लेकिन हाल ही में शक्तिमान के कॉस्ट्यूम को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअल एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद इस बात का दावा तेज हो गया है कि शक्तिमान का कॉस्ट्यूम एक पहलवान की ड्रेस को देखकर चुराया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

शक्तिमान का कॉस्ट्यूम काफी फेमस रहा है और बच्चों के बीच इसका क्रेज देखने को मिलता रहा है। बीते दिनों जब ये सीरियल प्रसारित हुआ करता था तो शक्तिमान देश के हर कोने में देखा जाता था। इसका कॉस्ट्यूम भी बच्चों के बीच फेमस हुआ करता था। लेकिन हाल ही में एक 90 के दशक का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक महिला पहलवान ड्रेस पहने दिख रही है। ये महिला पहलवान की ये ड्रेस बिल्कुल शक्तिमान की तरह दिखती है। लेकिन शक्तिमान की ड्रेस डिजाइन चोरी का दावा तब और पक्का हो जाता है जब ये पता चला कि ये रेसलिंग मैच 1995 का है और शक्तिमान इसके 2 साल बाद 1997 में शुरू हुआ था। हालांकि महज 8 साल के बाद ही 2005 में शो बंद हो गया और इसके बाद से कोई नया एपिसोड रिलीज नहीं हुआ। हालांकि इस सीरियल को कई बार री-टेलिकास्ट किया गया और लोगों के बीच खूब तारीफें भी बटोरीं। हालांकि इस कॉस्ट्यूम डिजाइन की चोरी को लेकर मुकेश खन्ना ने अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

शो को फिर से बनाना चाहते हैं मेकर्स

बता दें कि शक्तिमान किरदार के पूरे राइट्स मुकेश खन्ना के पास हैं। शक्तिमान का क्रेज आज भी लोगों के बीच बना हुआ है और कई मेकर्स भी इसको बनाने की इच्छा जता चुके हैं। इतना ही नहीं कई बार इस बात की खबरें भी सामने आईं कि टाइगर श्रॉफ शक्तिमान का किरदार निभाना चाहते हैं। लेकिन मुकेश खन्ना इस बात के लिए राजी नहीं हैं। रणवीर सिंह भी शक्तिमान का किरदार पर्दे पर निभाने के लिए बेताब हैं और कई बार मुकेश खन्ना से मिलने की गुजारिश कर चुके हैं। लेकिन मुकेश खन्ना किसी और को शक्तिमान के रोल में नहीं देखना चाहते। इसी वजह से मुकेश खन्ना ने इस शो को बनाने के राइट्स किसी को नहीं दिए हैं। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV