Source :- NEWS18

नई दिल्लीः फरहान अख्तर की ‘दिल चाहता है’ आज भी एक कल्ट बनी हुई है, भले ही फिल्म को रिलीज हुए दो दशक से ज्यादा हो गए हों. इसमें अक्षय खन्ना, आमिर खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी ने काम किया था. लेकिन फिल्म में डिंपल कपाड़िया की कास्टिंग ने सभी को हैरान कर दिया था. हाल ही में, फरहान ने ‘दिल चाहता है’ में ‘बॉबी’ अभिनेत्री के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने उनसे कहा कि वे उन्हें ‘आंटी’ न कहें.

फिल्म करने से पहले डिंपल ने रखी थी शर्त
फरहान ने वेव्स समिट 2025 में कहा, ‘जब डिंपल सेट पर आईं… तो मैंने उनसे बात की थी, मैंने उन्हें फिल्म में कास्ट किया था, लेकिन एक चीज जो मैंने नहीं की थी, वो ये कि मैंने उन्हें कुछ भी नहीं कहा क्योंकि मैं उन्हें डिंपल आंटी नहीं कह सकता, वे बहुत परेशान हो जातीं और मैं उन्हें डिंपल नहीं कह सकता क्योंकि मुझे लगता था कि उन्हें लगेगा कि मैं बहुत रूड यानी असभ्य हो रहा हूं, इसलिए मैं बस कह देता ‘जी जी, हां हां, ठीक है ठीक है, हां मैम’.’

सेट पर डिंपल को बुलाना फरहान के लिए नहीं था आसान
उन्होंने आगे कहा, ‘जब हम काम कर रहे थे, तब भी हमने काम शुरू किया और अगर मुझे उसे कॉल करना होता, तो मैं ‘डिंपल को कॉल करें’ नहीं कह सकता था, इसलिए मैं कहता था ‘क्या आप तैयार हैं मैम? कृपया आइए.’ तो 2-3 दिनों के बाद, उसने पूछा, ‘तुम मुझे मेरे नाम से क्यों नहीं बुला रहे हो?’ मैंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि तुम्हें क्या बुलाऊं.’ तब उन्होंने कहा, ‘तुम मुझे डिंपल कहकर बुलाओ. अगर तुम्हारे मुंह से डिंपल आंटी निकल गया, तो मैं यह फिल्म छोड़ दूंगी,’ उन्होंने हंसते हुए साझा किया और उन्हें काम करने के लिए एक अद्भुत व्यक्ति बताया.

डिंपल न भरतीं हामी तो दिल चाहता कैंसल कर देते फरहान
जब फिल्म ने 2021 में अपनी 20वीं एनिवर्सरी मनाई, तो अख्तर ने कहा था कि अगर डिंपल कपाड़िया ने मना कर दिया होता तो वो शायद ‘दिल चाहता है’ को रद्द कर देते. उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अगर आपने मना कर दिया होता, तो मुझे शायद फ़िल्म बनाना बंद करना पड़ती. तारा का किरदार आपके लिए लिखा गया था और मैं अपने भाग्यशाली सितारों का शुक्रिया अदा करता हूं कि आपने हां कहा था और मैं हमेशा आभारी रहूंगा.’ आपको बता दें डि किंपल और फरहान में 16 साल का एज गैप है. इसलिए अभिनेता उनका नाम नहीं ले पा रहे थे और आंटी बुलाने के लिए उन्होंने मना ही कर दिया था.

SOURCE : NEWS18