Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 29, 2025, 19:49 IST

परवीन बाबी की पर्सनल जिंदगी में दुख और दर्द रहा. महेश भट्ट ने खुलासा किया कि परवीन शादीशुदा थीं और उनका पति पाकिस्तान चला गया था. 2005 में उनकी मौत हुई.

हाइलाइट्स

  • परवीन बाबी शादीशुदा थीं, पति पाकिस्तान चले गए थे.
  • महेश भट्ट ने परवीन बाबी के साथ अपने अफेयर का खुलासा किया.
  • परवीन बाबी की मौत 2005 में 55 साल की उम्र में हुई.

70 और 80 के दशक की सुपरहिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस की बात हो तो इसमें कोई शक नहीं है वो नाम होगा परवीन बाबी. जिन्होंने अपने काम से खास छाप छोड़ी. मगर उनकी पर्सनल जिंदगी हमेशा दुख और दर्द में बीतीं. अंत तो ऐसा हुआ कि आजतक भूल नहीं पाए हैं. मगर अब परवीन बाबी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक उनके फैंस ये जानते थे कि उन्होंने कभी शादी नहीं की. हालांकि उनका अफेयर महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी डेनजोगपा के साथ रहा मगर सात फेरे कभी किसी के साथ नहीं लिए. लेकिन अब उनके साथ रिलेशनशिप में रह चुके फिल्ममेकर महेश भट्ट ने ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि परवीन बाबी शादीशुदा थीं और उनका पति पाकिस्तान चला गया था.

एक वक्त था जब परवीन बाबी मेंटल इलनेस से गुजर रही थीं. उससे पहले वह कभी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ भी रिलेशनशिप में थीं. मगर डायरेक्टर ने किरण भट्ट से शादी की. अब हालिया इंटरव्यू में महेश भट्ट ने परवीन बाबी को लेकर बड़ी बातें बताईं और अपने अफेयर को लेकर भी खुलकर बातचीत की.

‘बीबीसी’ को दिए इंटरव्यू में महेश भट्ट ने कहा, ‘उनकी शादी के बारे में मुझे बाद में पता चला. जब हम पहले से ही रिलेशनशिप में थे. उनकी मां अक्सर जूनागढ़ आती थीं. तब वह इस बारे में बातचीत करती थीं. एक बार वह चर्चा कर रहे थे कि उनकी एक बार शादी हुई थी. मगर वो आदमी पाकिस्तान चला गया.’

पाकिस्तान गए थे महेश भट्ट

Parveen Babi, Parveen Babi News, unfortunate actress parveen babi, Parveen Babi funeral controversy, Parveen Babi family, Parveen Babi death reason, Parveen Babi funeral, Parveen Babi Lovelife, Parveen Babi menta health, परवीन बाबी, परवीन बाबी का परिवार, परवीन बाबी का अंतिम संस्कार, परवीन बाबी की बीमारी, परवीन बाबी का अधूरा प्यार

जीवन के अंतिम दिनों में परवीन बाबी पब्लिक इवेंट्स से दूर हो गई थीं.

महेश भट्ट ने आगे बताया, ‘मैं कई सालों के बाद कारा फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था. तब मुझे एक आदमी मिलना चाहता था. बाद में पता चला वह खुद को परवीन बाबी का पति होने का दावा कर रहा था. लेकिन मैं उनसे नहीं मिला. मैंने सोचा कि आखिर मुझे क्यों देखूं. मैं ऐसा आदमी नहीं हूं कि किसी के लिए भी अपने दरवाजे बंद कर दूं..’

महेश भट्ट और परवीन बॉबी रिलेशनशिप
परवीन बाबी जब करियर की पीक पर थीं तो वह महेश भट्ट से 1977 में मिलीं. तब महेश किरण भट्ट से शादी कर चुके थे. वहीं परवीन का भी कबीर बेदी संग ब्रेकअप हो चुका था. कहते हैं कि दोनों का तीन साल तक रिश्ता चला. परवीन बाबी मुंबई के अपार्टमेंट में 2005 में 55 की उम्र में चल बसी थीं.

परवीन बाबी की मौत
दीवार (1975), अमर अकबर एंथोनी (1977), द बर्निंग ट्रेन (1980), शान (1980) समेत कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं परवीन बाबी को पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया नाम की लाइलाज बीमारी हो गई थीं. बीमारी के चलते वह फिल्मों और इंडस्ट्री से दूर हो गईं. अकेलेपन के साथ गुजारा करने लगीं. फिर साल 2005 में जब उनकी 3 दिन पुरानी सड़ी लाश मिली तो हड़कंप मंच गया था.

homeentertainment

‘मुझे उनसे मिलना है’, परवीन बाबी की हो चुकी थी शादी? डायरेक्टर का खुलासा

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18