Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 22:51 IST

रणबीर कपूर से एक बार पूछा गया कि उनकी कौन सी परफॉर्मेंस ने उन्हें चौंका दिया, तो उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की परफॉर्मेंस का जिक्र किया जिसने उन्हें चौंका दिया. आगे पढ़ें कि वह कौन सी फिल्म थी और कौन सी परफॉर…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अभिनय के दिवाने हैं रणबीर कपूर
  • कपूर को पसंद है नवाजुद्दीन सिद्दिकी की 2012 की सुपरहिट मूवी
  • फिल्म में मवोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत भी हैं

नई दिल्लीः रणबीर कपूर भारतीय सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं और वे भी पिता ऋषि कपूर के तरह अभिनय में काबिलियत रखते हैं. बेहद प्रतिभाशाली भारतीय अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने पूरे करियर में कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं. अनुराग बसु की पीरियड रोमांटिक कॉमेडी बर्फी से लेकर इम्तियाज अली की रोमांटिक ड्रामा तमाशा और उनकी हालिया फिल्म एनिमल तक, उनकी फिल्मोग्राफी शानदार रही है. एक अभिनेता के तौर पर, वो अन्य अभिनेताओं से भी प्रेरित हैं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय ने उन्हें काफी ज्यादा इंप्रेसिव हैं.

वो अभिनय जिसने रणबीर कपूर को चौंका दिया
राजीव मसंद द्वारा आयोजित एक पूर्व राउंडटेबल इंटरव्यू में, रणबीर कपूर से उस वर्ष उनके द्वारा किए गए एक अभिनय के बारे में पूछा गया जिसने उन्हें चौंका दिया था. आकर्षक अभिनेता ने तुरंत जवाब दिया कि जिस प्रदर्शन ने उन्हें इंप्रेस किया वो अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर – भाग 2 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय था, जो 2012 में रिलीज हुई थी. रॉकस्टार अभिनेता ने आगे खुलासा किया कि जब उन्होंने स्क्रीन पर वो परफोर्मेंस देखा, तो उन्होंने सोचा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं बीस साल बाद भी ऐसा कर सकता हूं …’

असल जिंदगी में विनम्र हैं रणबीर कपूर
एक यह पुरस्कार विजेता अभिनेता द्वारा एक दूसरे की तारीफ करना वास्तव में विनम्र का परिचय देता है, जो इन दिनों किसी सफल मुख्यधारा के बॉलीवुड स्टार से शायद ही देखने को मिले. गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों भागों का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. पहली फिल्म इस बात पर केंद्रित थी कि कैसे एक निडर गैंगस्टर, सरदार खान (मनोज बाजपेयी), अपने पिता (जयदीप अहलावत) की मौत का बदला लेने की कसम खाता है, जिसकी हत्या एक कोयला माफिया सरगना (तिग्मांशु धूलिया) ने की थी. वहीं दूसरी फिल्म सरदार खान के बेटे फैजल खान (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) की कहानी है, जो अपने पिता की बदला लेने वाली हत्याओं की होड़ को जारी रखता है. दोनों फिल्मों को आलोचकों ने भी सराहा और फिल्म देखने वालों से भी खूब सराहना मिली. आप दोनों फिल्मों को नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर सकते हैं

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में
रणबीर कपूर, जिन्हें आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर एक्शन ड्रामा एनिमल में देखा गया था, अगली बार संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. पाइपलाइन में, उनके पास नितेश तिवारी की महाकाव्य और बड़े पैमाने पर निर्मित फिल्म रामायण भाग 1 भी है जिसमें साई पल्लवी, सनी देओल और यश को-स्टार हैं. इसके अलावा उनके पास अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 – देव, वाईआरएफ की धूम 4 और एनिमल सीक्वल एनिमल पार्क भी है.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मुझे नहीं लगता कि मैं 20 साल बाद..’ इस हीरो की एक्टिंग देख बोले रणबीर करूर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18