Source :- NEWS18
Last Updated:April 28, 2025, 20:23 IST
डिंपल कपाड़िया ने नाना पाटेकर के बारे में डार्क साइड के बारे में बताया है. अभिनेत्री ने उनके बेजोड़ प्रतिभा को स्वीकार करते हुए उनके एक डार्क साइड को भी बयां किया है. उन्होंने ये भी बताया कि फिर भी वे उन्हें का…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- नाना पाटेकर को काफी करीबी से जानती हैं डिंपल कपाड़िया
- अभिनेत्री ने को-स्टार के डार्क साइड के बारे में कई बातें बयां की हैं
- उन्होंने ये भी बताया कि नाना का उन पर क्या असर है
नई दिल्लीः डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने दौर के बेहतरीन कलाकार रहे हैं. दोनों ने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं. लगातार ऑन स्क्रीन दिखने पर उनके लिंकअप के बारे में भी अफवाहें उड़ी थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से कुछ भी पुष्टि नहीं की. वो अपने उग्र स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं, और अक्सर मीडिया में इस बारे में खबरें आती रहती है. एक बार उनकी को-स्टार डिंपल ने अभिनेता के डार्क साइड के बारे में खुलकर बात की थ.
कई फिल्मों में साथ दिख चुके नाना और डिंपल
उन्होंने क्रांतिवीर, अंगार और तुम मिलो तो सही जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. व्यक्तिगत रूप से, उन्होंने काफी इंप्रेसिव फिल्में सिनेमा को दी हैं, लेकिन ऑफ-स्क्रीन, डिंपल और नाना ने कई कारणों से सुर्खियां बटोरीं. वेलकम अभिनेता पर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अनुचित व्यवहार का आरोप भी लगाया था. हालांकि, अभिनेता ने लगातार सभी आरोपों से इनकार किया था. कई साल पहले, NDTV और हिंदुस्तान टाइम्स के माध्यम के साथ एक इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया ने 2010 की फिल्म तुम मिलो तो सही के लिए नाना पाटेकर के साथ फिर से जुड़ने के बारे में बात की थी. अभिनेत्री ने उस दौरान न केवल उन्हें अप्रिय कहा बल्कि उनके बुरे पक्ष पर भी खुलकर बात की थी.
अभिनेता को बेहद टैलेंटिड लेकिन असल में खराब भी मानती हैं डिंपल
अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो खराब या कहें प्यार नहीं हैं.’ उन्होंने नाना के बारे में कही गई अपनी बात को अच्छे तरीके से और बुरे तरीके दोनों से समझाया. अभिनेत्री कहती हैं, जहां तक उनकी प्रतिभा की बात है, उनका कोई मुकाबला नहीं है. वो काफी इंप्रेसिव पर्सन हैं. जब मैं उनके जैसी प्रतिभा देखती हूं, तो सौ खून भी माफ है, सब कुछ माफ है, मेरी जान भी लेलो.’ वहीं फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में डिंपल ने बताया था कि नाना पाटेकर एक्टर बहुत अच्छे हैं, लेकिन स्वभाव के मामले में वो खराब हैं. इंटरव्यू में अनुपमा ने डिंपल से नाना पाटेकर के टैंप्रामेंट और स्वभाव के बारे में पूछा कि क्या अब वो शांत हो गए हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि वो ठीक नहीं हैं. जहां तक उनके टैलेंट की बात है तो उनका कोई मैच नहीं है. वो बेहद टैलेंटेड शख्स हैं.
डिंपल के अच्छे दोस्त हैं नाना
डिंपल कपाड़िया ने आगे कहा, ‘मेरे ऊपर उनका यही असर है लेकिन, एक व्यक्ति के रूप में, वो मेरे साथ बहुत अच्छे, दयालु और अच्छे दोस्त रहे हैं. लेकिन मैंने उनका भयानक पक्ष भी देखा है…डार्क साइड. हम सभी का एक अंधेरा पक्ष होता है जिसे अच्छी तरह से और सुरक्षित रूप से अलग रखा जाता है.’ उसके बाद डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर दोबारा एक नहीं हुए. पेशेवर मोर्चे पर, नाना को आखिरी बार 2024 की वनवास में देखा गया था, जबकि डिंपल को तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और मर्डर मुबारक में देखा गया था.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18