Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 20, 2025, 23:45 IST

ठग लाइफ में उम्र के अंतर को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच त्रिशा ने कमल हासन के साथ काम करने के अनुभव को ‘जादुई’ बताया.

नई दिल्लीः निर्देशक मणिरत्नम (Mani ratnam) के साथ कमल हासन (Kamal Hassan) की नई फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई है. स्टार कास्ट से लेकर निर्देशक और म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान (AR rRahman)भी फिल्म का जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर ने अपनी रिलीज के बाद से ही चर्चा बटोरी है, दोनों ही मामलों में यह एक शानदार पुनर्मिलन और विवाद का विषय है. फिल्म में 70 वर्षीय हासन के साथ अभिनेत्री त्रिशा कृष्णन (Trisha Krishnan) और अभिरामी हैं, जो 40 के दशक की शुरुआत में हैं. एक किस सहित कुछ इंटीमेट सीन्स ने अटेंशन लिया और इसी के चलते फिल्म की स्टार कास्ट को ट्रोल का शिकार भी होना पड़ रहा है.

रेडिट पर, एक यूजर ने ट्रेलर से स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें कमल और त्रिशा के बीच एक रोमांटिक मोमेंट और अभिरामी के साथ एक किस शामिल है, जिसका टाइटल है, ‘नहीं भगवान कृपया नहीं.’ इस पर इस तरह के कमेंट्स किए हैं, ‘केवल 30 साल का अंतर. पार्शियली सोलमेट!’ कुछ यूजर्स ने सीन्स पर हैरान जताई और उम्र के अंतर को असहज बताया. हालांकि, मुंबई में एक प्रेस इवेंट में फिल्म के बारे में बात करने वाली त्रिशा, इस चर्चा से परेशान नहीं दिखीं. फिल्म साइन करने से पहले ही अपनी एक्साइटमेंट ता को याद करते हुए उन्होंने News18.com से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे तब पता था जब उन्होंने फिल्म की घोषणा की थी और मैंने इसे साइन भी नहीं किया था. इसलिए तब मुझे लगा कि वाह, यह मैजिक है और मैं उस समय फिल्म का हिस्सा भी नहीं थी.’

हासन और रत्नम के बीच तालमेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने पहले कहा, उन्हें साथ आते देखना, उनकी केमिस्ट्री देखना, जैसा कि कमल सर ने पहले भी कई बार कहा है, वे अपनी आंखों से बात करते थे. वे एक-दूसरे के साथ पूरी तरह से तालमेल में थे. और उन्हें देखना अद्भुत था और इसलिए हम सभी अभिनेताओं ने सोचा, अरे यार, हमें यहां कुछ काम करना होगा. हमें उन्हें घूरना बंद करना होगा. तो यह जादू था.’ ठग लाइफ में सिलंबरासन भी हैं और यह एक गैंगस्टर की यात्रा पर आधारित है जो एक युवा लड़के को अपराध की दुनिया में ले जाता है. लड़का अंततः एक भरोसेमंद साथी बन जाता है, जो एक महाकाव्य एक्शन ड्रामा के लिए माहौल तैयार करता है.

About the Author

authorimg

Mohani Giri

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मुझे लगा कि ये मैजिक है..’ 70 साल के अभिनेता संग इंटीमेट सीन्स देने पर बोली

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18