Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/MixCollage-13-May-2025-01-36-PM-8955_1747123591376_1747123599320.jpg

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय ने बताया कि कैसे इंडस्ट्री के लोग ही उनके पैरेंट्स की इंसल्ट करते हैं। कई बार तो वे उनके बहाने से मिथुन की इंसल्ट करते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
मेरा नाम लेकर पापा को मार रहे थे ताने, मां तक को नहीं छोड़ा, मिथुन के बेटे मिमोह ने बयां किया दर्द

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती ने कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि एक्टर को ज्यादा पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई है। अब एक्टर ने हाल ही में बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काफी आलोचनाओं का सामना किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि कैसे बॉलीवुड के कई टॉप एक्टर्स ने उनके पैरेंट्स की इंसल्ट की है।

क्या बोले मिमोह

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में मिमोह ने कहा, ‘जो सबसे ज्यादा मतलबी बात थी वो ये कि उन्होंने मेरी मां का मजाक बनाया। मैं अपने पिता के लिए समझ सकता हूं क्योंकि उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। मेरे जरिए वे मेरी पिता की इंसल्ट कर रहे थे क्योंकि आप ऐसे पिनपॉइंट करके नहीं बोल सकते कि मिथुन चक्रवर्ती इसमें खराब था। उनकी लीगेसी काफी स्ट्रॉन्ग है तो उनको लगा चलो मिमोह के जरिए हम लोग मिथुन चक्रवर्ती को भी गाली दे देंगे।’

पापा की करते इंसल्ट

मिमोह ने आगे कहा, ‘वो लोग मेरा नाम नहीं लिख रहे थे, वे बोलते मिथुन चक्रवर्ती का बेटा, मिथुन दा का बेट ताकि उन्हें अच्छा लगा। लेकिन फिर ये सब ज्यादा हो गया और यह मां तक जा रहा था और इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने ऐसा किया।’

मिमोह ने यह भी कहा, ‘नॉर्मल लोग छोड़ो, ऑडियंस, इंडस्ट्री से कई लोग थे जो खुलेआम जाके मॉम का मजाक उड़ा रहे थे। यार मेरे तक ठीक है, डैड तक ठीक है, लेकिन मां पर मत जाओ।’

ये भी पढ़ें:मिथुन चक्रवर्ती की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, इस मूवी ने शोले को दी

पिता की लीगेसी पर बोले

पिता की लीगेसी को फॉर्वर्ड करने पर मिमोह ने कहा, पहले लगता था, अभी नहीं लगता है। अभी मैं सिर्फ किरदार प्ले कर रहा हूं क्योंकि क्या होगा। अगर मैं सेट पर जाऊंगा सोचकर हर शॉट मेरे पापा से बेहतर हो तो वो कभी नहीं हो पाएगा क्योंकि वह सिर्फ वह हैं। मिथुन चक्रवर्ती सिर्फ मिथुन चक्रवर्ती ही रहेंगे। मैं उन्हें कॉपी नहीं कर सकता हूं। अगर मैं करूंगा भी तो भी उस लेवल तक नहीं पहुंच पाऊंगा। मैं सिर्फ मिमोह ही ठीक हूं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN