Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
मौसमी चटर्जी, जया बच्चन।

मौसमी चटर्जी बड़े पर्दे पर जितनी चुलबुली और खुशमिजाज नजर आती थीं, असल जिंदगी में उनका व्यवहार इससे ठीक उलट था। 70 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ वह तीन फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘रोटी कपड़ा मकान’, ‘बेनाम’ और ‘मंजिल’ शामिल हैं। अमिताभ बच्चन के साथ मौसमी चटर्जी की जोड़ी चौथी बार बनने वाली थी, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया। अब दिग्गज अदाकारा ने सालों बाद अमिताभ बच्चन की फिल्म से निकाले जाने को लेकर बात की और इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। इसी दौरान उन्होंने उस वाकये के बारे में भी बात की जब उन्होंने पैपराजी पर झुंझलाते हुए जया बच्चन से तुलना पर नाराजगी जाहिर की थी।

जब रातोंरात फिल्म से बाहर हुईं मौसमी

नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में मौसमी चटर्जी ने बताया कि कैसे फिल्म निर्माता शक्ति सामंत ने उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा- ‘वो फिल्ममेकर शक्ति सामंत की फिल्म ‘बरसात की एक रात’ थी। एक दिन शक्ति अंकल ने मुझे फोन किया और मुझसे पूछा कि क्या तुम्हारी अमिताभ बच्चन से कोई लड़ाई हुई है? मैंने उन्हें कहा कि अंकल मैं किसी के भी इतने करीब नहीं हूं कि कोई मुझसे झगड़ा करे। मैं बहुत ही विनम्र और अच्छी हूं और मुझे ऐसा ही फीडबैक भी मिलता है।’ 

मौसमी चटर्जी संग काम नहीं करना चाहते थे एक्टर्स

मौसमी आगे कहती हैं- ‘फिर शक्ति अंकल ने मझसे कहा कि यही तो दिक्कत है, ज्यादातर हीरो कहते हैं कि मौसमी को क्यों ले लिया? उसके साथ हमारी ट्यूनिंग ही नहीं बैठ पाती है। फिर उन्होंने मुझसे पूछा- तुम समझती हो ना कि ये ट्यूनिंग का मतलब क्या है? मैंने कहा- हां शायद अब समझ रही हूं। शायद दोस्ती से भी थोड़ा ज्यादा, लेकिन मैं यहां दोस्त बनाने नहीं आई हूं। मैं सिर्फ यहां पर काम करने आई हूं।’

फिल्म से कर दिया था बाहर

मौसमी बताती हैं कि उनके ऐसा कहते ही शक्ति सामंत ने उन्हें फिल्म से ही बाहर कर दिया। मौसमी बात आगे बढ़ाते हुए कही हैं- ‘तो इसके बाद हुआ क्या कि शक्ति अंकल ने मुझे फिल्म से ही हटा दिया। मैंने उनसे कहा कि मैं फिल्म का साइनिंग अमाउंट वापस कर देती हूं, तो उन्होंने कहा नहीं, इसे अपने पास ही रखो। मैं अपनी अगली फिल्म तुम्हारे साथ ही बनाऊंगा। फिर मैंने ‘आनंद आश्रम’ फिल्म की। मैं समझ चुकी थी कि वह नंबर वन स्टार (अमिताभ बच्चन) के साथ अपने रिश्ते खराब नहीं करना चाहते थे।’

सालों बाद पीकू में अमिताभ बच्चन संग किया काम

मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन ने इसके बाद सालों बाद ‘पीकू’ (2015) में साथ काम किया। इस फिल्म में मौसमी चटर्जी एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं। बिग बी के साथ सालों बाद काम करने का अपना अनुभव बताते हुए मौसमी चटर्जी ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन वाकई में कमाल हैं। जब मैंने उनके साथ पीकू में काम किया, तो वह समय के बेहद पाबंद थे। हमेशा समय पर सेट पर होते थे। आज की युवा पीढ़ी को उनसे सीखने की जरूरत है।’ 

अपने बयान पर दी सफाई

इंटरव्यू के दौरान मौसमी चटर्जी ने अपने उस बयान पर भी सफाई दी, जिसमें उन्होंने पैपराजी पर झुंझलाते हुए कहा था कि उन्हें जया बच्चन न कहें। खुद को जया बच्चन बुलाए जाने पर मौसमी ने कहा था- ‘मुझे जया बच्चन मत कहें, मैं एक बेहतर इंसान हूं।’ अपने बयान पर सफाई देते हुए मौसमी ने कहा, ‘लोग बातें बनाते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि मुझे किसी भी तरह की तुलना पसंद नहीं है। कभी-कभी पैपराजी परेशान कर देते हैं। जब कोई इंसान खुद को लाइमलाइट से दूर रखना चाहता है, तो आप उसे जबरदस्ती पसंद नहीं करवा सकते।’

मैं संपन्न परिवार से आती थी

मौसमी चटर्जी ने ये भी स्वीकार किया कि एक समय पर उनके और जया बच्चन के बीच तनावपूर्ण रिश्ता था। उन्होंने कहा, ‘मैंने कहानियां सुनी थीं और हां, एक तरह की प्रतिद्वंद्विता थी। लेकिन मैं एक संपन्न परिवार से आती थी, इसलिए मुझे पैसे कमाने के लिए फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता था। लेकिन, कुछ लोग होते हैं जो छोटे घर से आते थे, उनके पास अपने घर नहीं होते थे। उन्हें घर चाहिए होते थे, फिर बड़ा घर और फिर प्लेन।’

SOURCE : KHABAR INDIATV