Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
जिया खान केस पर सूरज पंचोली ने की बात

एक्ट्रेस जिया खान के सुसाइड के बाद एक नाम काफी सुर्खियों में रहा और ये नाम था सूरज पंचोली। अभिनेत्री के सुसाइड के बाद सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे। उन पर एक्ट्रेस के साथ मारपीट के भी आरोप लगे। दरअसल, उन दिनों सूरज पंचोली, जिया खान के साथ रिलेशनशिप में थे, जब अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली। जिया खान के सुसाइड के बाद सूरज पंचोली लगातार इस केस को लेकर आरोपों से घिरे रहे। अब हाल ही में अभिनेता ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की और दावा किया कि उन्हें इस केस में फ्रेम किया गया था। इसी दौरान उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा किया कि वो लोग ऐसा कर सकते हैं, जो उनके पिता आदित्य पंचोली को पसंद नहीं करते।

सूरज पंचोली ने जिया खान सुसाइड केस पर की बात

सेलिब्रिटी पैपराजी वरिंदर चावला की टीम से बात करते हुए सूरज पंचोली ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों के बारे में बात की। अभिनेता उस दौरान 20 साल के थे, जब उन पर उनकी तत्कालीन गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री जिया खान को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगे। अभिनेता ने कहा कि वह तब 20 साल के थे, जब उन्हें विलेन के रूप में पेश किया गया और कहा कि एक असफल रिश्ते के चलते उनके साथ ‘आतंकवादी’ जैसा व्यवहार किया गया।

मेरे साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया गया- सूरज पंचोली

सूरज पंचोली ने कहा- ‘यह सही फैसला था क्योंकि लोग बहुत सी बातें कह रहे थे। मुझे सबसे बड़ा राक्षस बना दिया गया था। उन्होंने मेरे साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया, जैसे मैंने कुछ गलत किया हो। मैं एक 20 वर्षीय लड़का था जो एक ऐसे रिश्ते में था जो ठीक नहीं चल रहा था। और सबकी उंगलियां मेरी तरफ थीं। लेकिन, उन्होंने कभी दूसरे व्यक्ति के इतिहास की जांच नहीं की या उन्होंने कभी यह नहीं पूछा कि ऐसा क्यों हो सकता है। उन्होंने मेरे खिलाफ बहुत सारे गंदे आरोप लगाए।’

चारों तरफ से खुद को घिरा हुआ पाया- सूरज पंचोली

सूरज ने आगे बताया कि उन पर जो लगातार आरोप लगाए जा रहे थे, उसे लेकर वह हमेशा खुद को “घिरा हुआ” महसूस करते थे। अभिनेता ने कहा- “ये बुली था क्योंकि मुझे नहीं पता… मुझे लगता है कि लोग मेरे पिता को पसंद नहीं करते थे। कभी-कभी मैं इसके बारे में सोचता हूं। हर किसी के कुछ दुश्मन होते हैं, हो सकता है कि उसने भी कुछ बनाए हों। इसके पीछे कौन है, मुझे नहीं पता। इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका ट्रायल ही था। लेकिन, ये आसान नहीं है। यह एक लंबी प्रक्रिया है, खासकर जब यह मीडिया का मामला हो, तो आपको सालों तक इंतजार करना पड़ता है। मैं हर हफ्ते कोर्ट जाता था, कभी-कभी तो हफ्ते में दो बार भी। और कभी-कभी, हफ्ते में छह दिन भी – सुबह से लेकर कोर्ट बंद होने तक। जब आप 20 से 30 की उम्र तक कोर्ट में बैठे रहते हैं, तो कैसा लगता है…मैं अभी इसके बारे में नहीं बता सकता।”

फेक थे लेटर

सूरज पंचोली ने बताया कि जिया खान के घर से जो लेटर मिले थे, जिनके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था, कोर्ट में वह सभी फर्जी बताए गए थे। ऐसे में उनके मन में यही सवाल उठ रहे थे कि आखिर उन्हें गिरफ्तार क्यों किया गया। सूरज पंचोली का कहना है कि वह इसके बारे में बात करना चाहते हैं क्योंकि ये उनके लिए इकलौता मौका है और लोग उन्हें सुन रहे हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV