Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/neha_kakkar_30_1745986020787_1745986026192.pngसिंगर नेहा कक्कड़ का पिछले महीने एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ स्टेज पर रोती हुई नजर आ रही थीं क्योंकि वो कॉन्सर्ट में तीन घंटे की देरी से पहुंची थीं। अब उस कॉन्सर्ट को लेकर रैपर पेस डी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

सिंगर नेहा कक्कड़ को पिछले महीने उस वक्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा जब वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने ही कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। नेहा कक्कड़ स्टेज पर जब आईं तो वो रोती हुई दिखाई पड़ीं। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बहुत वायरल हुआ। ट्रोलिंग के बीच नेहा कक्कड़ ने देर से आने की सफाई पेश करते हुए सारा ठीकरा ऑर्गनाइजर्स पर फोड़ दिया था। अब उस इवेंट को लेकर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने कहा कि नेहा कक्कड़ ने झूठ बोला था। उनका कहना है कि नेहा कक्कड़ ने कॉन्सर्ट से पहले बहुत नखरे दिखाए थे और गाना गाने से मना कर दिया था।
नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में क्यों हुई थी देरी?
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया, “नेहा के उस कंपनी के साथ दो शोज थे। उनका पहला शो सिडनी में था, जिसमें 1500-2000 लोग पहुंचे थे और वो शो बहुत अच्छे से हुआ था। दूसरा शो अगले दिन मेलबर्न में था जिसमें 700 लोग आए थे और ये वही शो था जिसमें वो तीन घंटे देरी से आई थीं। भीड़ उनपर बहुत गुस्सा थी क्योंकि वो घंटों से इंतजार कर रही थी।”
नेहा ने गाना गाने से कर दिया था मना
उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ ने 700 लोगों के सामने गाने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो तब तक स्टेज पर नहीं जाएंगी जबतक स्टेडियम भरा नहीं होगा। नेहा ने दावा किया था कि ऑर्गनाइजर्स उनके पैसे लेकर भाग गए हैं, स्टेज पर साउंड चेक नहीं था क्योंकि ऑर्गनाइजर्स ने साउंड इंजीनियर्स को भी पैसे नहीं दिए थे। साउंड वाले दावे पर रैपर पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने बताया कि नेहा की परफॉर्मेंस से पहले एक ओपनिंग एक्ट हुआ था। सभी ने अच्छे से परफॉर्म किया था, इसलिए साउंड सेटअप ठीक था।
नेहा के दावे को बताया झूठ
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में ये कॉमन है कि अगर कोई आर्टिस्ट आपके देश में आ रहा है तो उसका पूरा पेमेंट पहले ही हो जाता है, आर्टिस्ट के ऑस्ट्रेलिया आने से पहले। दोनों ने कहा कि मेलबर्न में नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट में भीड़ नहीं आई थी जिसकी वजह से ऑर्गनाइजर्स को 500,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का नुकसान हुआ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN