Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 19, 2025, 16:41 IST

साल 1982 में आई फिल्म ‘अर्थ’ में शबाना आजमी और स्मिता पाटिल अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं. फिल्म में शबाना आजमी ने पूजा का किरदार निभाया था, जो एक वफादार पत्नी के रोल में नजर आईं. वहीं, स्मिता पाटिल पाटिल उनके …और पढ़ें

हर रोल में फूंक देती थीं जान

हाइलाइट्स

  • शबाना आजमी और स्मिता पाटिल ने ‘अर्थ’ में अहम भूमिकाएं निभाईं.
  • शबाना ने कहा, स्मिता ने नौकरानी की भूमिका के बजाय कविता का रोल चुना.
  • शबाना ने दावा किया, उन्होंने स्मिता का कोई रोल नहीं छीना.

नई दिल्ली. साल 1980 के दशक में शबाना आजमी और स्मिता पाटिल इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक थी. साल 1982 में दोनों ही महेश भट्ट की फिल्म ‘अर्थ’ में नजर आई थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, शबाना आजमी ने स्मिता पाटिल के साथ अपने रोल और ‘अर्थ’ में उनके किरदार के प्रभाव के बारे में बात की. उन्होंने यह भी बताया कि उनके और स्मिता पाटिल के बीच एक अजीब सा कॉम्पिटीशन था.

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में शबाना आजमी ने दावा किया कि स्मिता पाटिल ने फिल्म में ‘दूसरी महिला’ यानी की उनकी ऑनस्क्रीन सौतन का रोल निभाया था. वहीं फिल्म में शबाना ने पूजा का मुख्य किरदार निभाया था, जो अपने पति के दूसरी महिला कविता (स्मिता पाटिल) के साथ अफेयर के बारे में जानती है. फिल्म को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं.

‘लोग मुझसे डर गए थे’, अमिताभ बच्चन संग काम करके डूब गया करियर, 1 झटके में छीन ली गई 10 फिल्में

नौकरानी के रोल के लिए की गई थी कास्ट
शबाना ने बताया कि स्मिता पाटिल को पहले एक नौकरानी की छोटी भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने खुद कविता के रोल के लिए की जिद की थी. बाद में नौकरानी के रोल में रोहिणी हट्टंगड़ी नजर आई थीं. इस पूरे किस्से को शेयर करते हुए शबाना ने बताया, ‘ये एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा है. विजय तेंडुलकर ने कहा कि यही ‘अर्थ’ की एक परेशानी है. क्योंकि यह वास्तव में पूजा की कहानी है. यह पत्नी की कहानी है और दूसरी महिला को सिर्फ कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ही कास्ट की गई है और यही बाहर भी नजर आना चाहिए था. लेकिन क्योंकि स्मिता ने यह भूमिका निभाई, उन्हें फिल्म में ज्यादा फुटेज देना पड़ा और फिल्म उन पर ही केंद्रित हो गई. इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा भी नजर आए थे.

मैंने कभी उनका कोई रोल नहीं छीना
अपनी बात आगे रखते हुए शबाना आजमी ने कहा कि उनके और स्मिता पाटिल के बीच उस वक्त एक अजीब सा कॉम्पिटीशन था. उन्हें स्मिता पाटिल के बारे में कुछ ऐसी बातें कहने का पछतावा भी हैं, जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी. उन्होंने दावा किया कि जावेद अख्तर और राज बब्बर के प्रयासों के बावजूद उनके बीच के रिश्ते में कई सुधार नहीं हुआ था. इसी इंटरव्यू में, शबाना ने उन अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी कि स्मिता पाटिल ने उनकी वजह से लीड रोल खो दिया था. उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी काल्पनिक भूमिकाएं थीं जो उन्होंने सोचा कि मैंने उनसे छीन ली हैं, लेकिन ऐसा कभी हुआ ही नहीं था. हम श्याम बेनेगल के पसंदीदा थे और वह बहुत क्लीयर रहते थे कि किस फिल्म के लिए किसे लेना है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि ‘मंथन’ फिल्म में पहली पसंद वह ही थी, जिसमें बाद में स्मिता पाटिल नजर आई थीं.

बता दें कि बात अगर शबाना के वर्कफ्रंट की करें तो वह हाल ही में ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आई थीं. हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस नेटफ्लिक्स शो में ज्योतिका और शालिनी पांडे भी हैं.

homeentertainment

‘मैंने कभी उनका रोल नहीं छीना’, जिस एक्ट्रेस की बनी थीं ‘सौतन’, उसी ने…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18