Source :- KHABAR INDIATV
चारु असोपा ने खरीदा नया घर।
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा, राजीव सेन से तलाक के बाद अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली चारु को अक्सर ट्रोल्स का सामना नहीं करना पड़ता है, जिसकी सबसे बड़ी वजह है सुष्मिता सेन के भाई और बिजनेसमैन राजीव सेन संग उनका तलाक और अपने पर्सनल मुद्दों को सोशल मीडिया पर रखना। इस बीच उन्होंने अपने पति राजीव से अलग होने के बाद, मुंबई छोड़ दिया और अब बेटी जियाना के साथ बीकानेर में रहने लगी हैं। चारु ने बीकानेर में अपना नया घर भी खरीद लिया है, जिसे लेकर एक बार फिर चारु ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने नए व्लॉग में बताया है, व्लॉग में उन्होंने घर के लिए जरूरत के समान को खरीदने, अपनी यात्रा के बारे में भी बताया है।
नया घर खरीदने पर ट्रोल हुईं चारु
एक तरफ जहां चारु ने अपनी जिंदगी के नई शुरुआत की है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें लोगों के आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चारु ने अपने व्लॉग में आलोचनाओं पर बात की और कहा कि वह कभी खुद को पैसों के लिए मेहनत करके नहीं दिखाया है। मैं आप लोगों को अपडेट देती रहती हूं। बहुत से लोगों ने यह भी पूछा कि मैं ट्रेन से नहीं बल्कि फ्लाइट से यात्रा क्यों करती हूं। चारु ने जवाब देते हुए कहा, ब्रांड ने मुझे आमंत्रित किया और फ्लाइट बुक करने के लिए कहा। चारु कहती हैं- ‘कुछ लोगों ने मुझे कहा मैं गरीब हूं, पहली बात मैंने कभी नहीं कहा, मैं गरीब हूं। भगवान की कृपा से, मैं अच्छे से काम कर रही हूं और मुझे सहानुभूति नहीं चाहिए।’
चारु ने कैसे खरीदा नया घर?
अभिनेत्री चारु ने कहा कि उन्होने नया घर लोन पर खरीदा है और अभी जो EMI भर रही हैं, वह मुंबई में उनके द्वारा चुकाए जा रहे किराए के लगभग बराबर है। उन्होंने बताया कि हर साल किराया बढ़ता है, लेकिन EMI में कोई बदलाव नहीं होते हैं। इसी का फायदा है कि वह एसी भी खरीद चुकी हैं।
बेटी की भलाई के लिए छोड़ा मुंबई
चारु ने कहा कि वह अपने बजट के अनुसार काम कर रही हैं, लेकिन वह खरीदारी की योजना सावधानी से बना रही हैं। उन्होंने कहा, अगर किसी के पास पैसे खर्च करने की कोई सीमा नहीं है तो वह कुछ भी खरीद सकता है, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं है। उन्होंने यह स्वीकार किया है कि बजट के कारण उन्हें अब सावधान रहने की जरूरत है। चारु ने बताया, उन्हें टेलीविजन निर्माताओं से लगातार टीवी शो में काम करने के लिए ऑफर आ रहा है। लेकिन वह अपनी बेटी की भलाई के लिए बीकानेर में रहना पसंद करती हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV