Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 18, 2025, 13:36 IST

Manoj Kumar Broke No-Intimacy Rule: मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों में रोमांटिक सीन से बचने की पॉलिसी बनाई थी, लेकिन राज कपूर के लिए उन्होंने सिमी ग्रेवाल के साथ “मेरा नाम जोकर” में किसिंग सीन किया.

हाइलाइट्स

  • मनोज कुमार ने सिमी ग्रेवाल के साथ किसिंग सीन किया.
  • मनोज कुमार ने राज कपूर के लिए अपना नियम तोड़ा.
  • मनोज कुमार ने जीनत अमान के साथ रोमांटिक सीन ठुकराया.

बॉलीवुड एक्टर भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं. मगर उनकी ढेर सारी देशभक्ति फिल्में हमेशा के लिए अमर हो चुकी हैं. उन्होंने सामाजिक फिल्मों के जरिए खूब पहचान बनाई. मगर एक बार वह पर्दे पर रोमांस भी करते आए. एक बार इसलिए क्योंकि मनोज कुमार की पॉलिसी थी वो थी वो किसी हीरोइन को किस नहीं करेंगे. मगर एक हीरोइन के लिए उन्होंने अपने ही बनाए नियम तोड़ दिए. चलिए बताते हैं कौन है ये अदाकारा.

जी हां, मनोज कुमार को पर्दे पर हीरोइन को गले लगाना, किस करना, टच करना या सहलाना बिल्कुल नहीं पसंद था. वह इस तरह के रोमांस से बचते थे. उन्होंने हमेशा अपनी इंडियन हीरो की इमेज को बरकरार रखा और काम को लेकर काफी सख्त रहे. इसलिए उन्होंने खुद के लिए नो इंटिमेसी रूल बना रखा था.

हेमा मालिनी ने बताया- मनोज कुमार हीरोइन को छूते तक नहीं थे

मनोज कुमार ने हेमा मालिनी के साथ भी कई फिल्मों में काम किया जैसे संन्यासी, दस नंबरी और क्रांति. एक बार ड्रीमगर्ल ने भी मनोज कुमार के काम करने के तरीके पर बात की थी. तब उन्होंने बताया कि मनोज कुमार कभी भी रोमांटिक सीन्स में किसी भी हीरोइन को छूते नहीं थे. वह बहुत ही स्वीट और लवली इंसान थे जिन्होंने सभी को इंस्पायर किया है.

राज कपूर के लिए तोड़ा मनोज कुमार ने नियम
मगर दिलचस्प किस्सा ये है कि मनोज कुमार ने इस पॉलिसी को एक हीरोइन के लिए तोड़ा था. वो हैं सिमी ग्रेवाल. मनोज कुमार ने अपना ये नियम राज कपूर साहब के लिए तोड़ा था. फिल्म मेरा नाम जोकर में मनोज कुमार और सिमी ग्रेवाल का एक छोटा सा किसिंग सीन था. जहां पहली बार वह किसी हीरोइन को किस करते दिखे. सब लोग चौंक गए थे.

जीनत अमान के साथ रोमांटिक सीन कर चुके थे रिजेक्ट
मनोज कुमार ने आखिर सिमी ग्रेवाल को क्यों किस किया इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने बताया कि वह राज कपूर का बहुत सम्मान करते हैं. दोनों का बहुत अच्छा रिश्ता था. वह उन्हें कभी मना नहीं कर पाते थे. वरना तो वह जीनम अमान संग रोटी कपड़ी मकान में एक रोमांटिक सीन ठुकरा चुके थे. कहते हैं कि मनोज कुमार फैंस के बीच अपनी छवि को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे.

दूसरी शादी करते ही मां ने बेटी को भेजा अनाथ आश्रम, फिर वो बनी राज कपूर-दिलीप कुमार की हीरोइन, पति भी था स्टार

क्यों सिमी ग्रेवाल के साथ किया किसिंग सीन
एक बार सुभाष के झा के साथ बातचीत में इस बारे में बातचीत करते हुए मनोज कुमार ने बताया, ‘रोटी कपड़ा मकान में एक लड़की (जीनत अमान) बारिश में नाच रही थी. मुझे भी वह बारिश वाले सीन में शामिल होने को कहते हैं. तो मैंने समझाया कि आखिर मैं कैसे ऐसे सीन कर सकता हूं. मेरा किरदार नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहा है. मैंने सिर्फ एक बार नो-इंटिमेसी नियम तोड़ा है. वो भी राज कपूर के लिए. मेरा नाम जोकर में मैंने सिमी ग्रेवाल के साथ किस किया था. मैं राज कपूर को मना नहीं कर सकता था.’

About the Author

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

‘मैं उसे Kiss…’, जीनत अमान संग रोमांस करने से किया मना, फिर इस हीरोइन…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18