Source :- NEWS18
Last Updated:May 25, 2025, 23:40 IST
सुनील शेट्टी ने गैंगस्टर हेमंत पुजारी के साथ हुई एक तनावपूर्ण मुठभेड़ के बारे में बताया, जिसमें पुजारी ने उनके पिता को धमकाया था. और फिर सुनील ने बिना डरे उसे भी धमकाया था.
हाइलाइट्स
- गैंगस्टर हेमंत पुजारी के साथ हुई थी सुनील शेट्टी की लड़ाई
- अभिनेता को दी थी उनके पिता को मारने की धमकी
- फिर सुनील शेट्टी ने दी गालियां और बंद की बोलती
नई दिल्लीः 90 के दशक में मुंबई अंडरवर्ल्ड के साथ बॉलीवुड की उलझाव की कहानी पिछले कई सालों से जगजाहिर है. सुनील शेट्टी ने हाल ही में गैंगस्टर हेमंत पुजारी के साथ हुई एक तनावपूर्ण मुठभेड़ के बारे में बताया. बातचीत के दौरान, अभिनेता ने एक समय को याद किया जब उन्हें अपने पिता के बारे में एक धमकी भरा कॉल आया था. हालांकि, सुनील ने उन्हें यह कहते हुए धमकाया कि उनके पास और पैसे हैं.
द लल्लनटॉप पॉडकास्ट पर सुनील ने कहा, ‘उस समय मुंबई में शेट्टी थोड़े आक्रामक थे क्योंकि वे एक दबा हुआ समूह थे. इसलिए शेट्टी और अंडरवर्ल्ड के बीच लगातार तनाव रहता था. चूंकि मैं भी एक शेट्टी हूं, इसलिए गैंगस्टर सोचते थे कि शेट्टी समुदाय उन्हें पैसे देगा और अगर वे मुझे धमकाते हैं या नुकसान पहुंचाते हैं तो वे झुक जाएंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हेमंत पुजारी मुझे लगातार कॉल करता था. वो और उसके आदमी मुझे मेरे निजी नंबर, मेरे कार्यालय, मेरे मैनेजर, हर जगह कॉल करते थे. उसे लगता था कि अगर वो मुझे डराने में कामयाब हो गया तो दूसरे शेट्टी अपने आप डर जाएंगे और उन्हें जबरन वसूली के पैसे देंगे.’
सुनील ने आगे कहा, ‘एक बार, उसने मुझे फोन किया और कहा कि वो मेरे पिता को गोली मार देगा और उन्हें मार देगा जब वो सुबह की सैर के लिए जाएंगे. मैं इसे और बर्दाश्त नहीं कर सका और उसे गाली दी, उसे चुप करा दिया. मैंने उससे कहा कि मैं उसके बारे में उससे ज्यादा जानता हूं जितना वो मेरे बारे में जानता है. और मेरे पास उससे ज्यादा पैसे और कनेक्शन भी हैं, इसलिए उसे मेरे साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘पूरी बात रिकॉर्ड हो गई और मैंने बाद में पुलिस से संपर्क किया. फिर उन्होंने सलाह दी कि मुझे ऐसे गैंगस्टरों पर अपना आपा नहीं खोना चाहिए और गाली-गलौज नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वे ट्रिगर खींचने से पहले दो बार नहीं सोचेंगे.’
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो सुनील शेट्टी को आखिरी बार पीरियड ड्रामा केसरी वीर में देखा गया था. इसके बाद, वह वेलकम टू द जंगल, सन ऑफ सरदार 2 और मोस्ट अवेटेड हेरा फेरी 3 के साथ एक्शन और कॉमेडी के कॉम्बिनेशन के लिए तैयार हैं. हालांकि, परेश रावल के प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर के बाद कल्ट कॉमेडी की तीसरी किस्त मुश्किल में पड़ गई है.
About the Author

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18