Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
नेहा कक्कड़ और उनका परिवार

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ बीते दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर सुर्खियों में रही थीं। इसके बाद नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने भी अपने सारे रिश्ते परिवार से तोड़ने का दावा किया था। लेकिन अब हाल ही में नेहा कक्कड़ की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वे अपने पूरे परिवार की साथ खड़ी हैं और सोनू कक्कड़ भी नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को सोनू ने भी शेयर किया है। अब इस तस्वीर को देखते हुए लोग ये तंज कस रहे हैं कि सोनू कक्कड़ का परिवार के साथ रिश्ते तोड़ने वाले पोस्ट का सीधा संबंध पब्लिसिटी से था। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ और उनकी बहन सोनू कक्कड़ भी सिंगर हैं। लेकिन इन सबमें नेहा कक्कड़ का नाम सबसे ज्यादा है। बीते दिनों अप्रैल के महीने में सोनू कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें सोनू ने लिखा था कि उन्होंने अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं। सोनू कक्कड़ अब अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती हैं। बेशक सोनू किसी बात से अपने परिवार पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही थीं। सोनू के इस पोस्ट के बाद नेहा और टोनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। लेकिन सोनू अकेले ही अपने पोस्ट के बाद सुर्खियां बटोरती रहीं थीं। 

पब्लिसिटी स्टंट था सोनू का पोस्ट?

अब हाल ही में नेहा कक्कड़ के माता-पिता की एनिवर्सरी पर एक साथ अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई हैं। इसकी तस्वीर नेहा ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें नेहा के मां-पिता के साथ सोनू और उनके भाई टोनी कक्कड़ खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए सोनू ने लिखा, ‘क्या शानदार रात थी।’ वहीं सोनू कक्कड़ ने भी इस फोटो के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘प्यार हर बात का उत्तर है।’ वहीं इस फोटो को देख लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने यहां तक तंज कसते हुए कहा कि सोनू का अप्रैल अपने परिवार से सारे रिश्ते तोड़ने वाला पोस्ट एक पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि कुछ फैन्स ने नेहा के परिवार के री-यूनाइट होने पर उनकी तारीफ की है। साथ ही आगे भी अपने परिवार के साथ प्यार भरे रिश्ते बनाए रखने की सलाह दी है। 

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV