Source :- KHABAR INDIATV
शाहरुख खान।
मेट गाला 2025 को लेकर भारतीयों के बीच ज्यादा ही उत्साह था और इसकी वजह थे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान। हर किसी की नजर शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू पर टिकी थी। हर कोई ये जानने को बेताब था कि आखिर बॉलीवुड के किंग मेट गाला के किंग बनने में सफल होते हैं या नहीं। अब इंतजार खत्म हो गया है और मेट गाला 2025 में शाहरुख खान डेब्यू कर चुके हैं और बॉलीवुड में उनकी फिल्मों की ही तरह मेट गाला में उनका डेब्यू भी धमाकेदार रहा। अपने लुक से उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को जमाने से रूबरू कराते नजर आ रहे हैं।
शाहरु खान ने खुद को कराया इंट्रोड्यूज
दरअसल, जैसे ही शाहरुख खान ने इंटरनेशनल फैशन इवेंट में एंट्री ली, विदेशी मीडिया ने उनसे सवाल किया कि ‘वह कौन हैं’? इस पर शाहरुख खान ने खुद को इंट्रोड्यूज कराया। वीडियो में आप देखें कि शाहरुख कहते हैं- ‘मैं शाहरुख हूं।’ इसके बाद किंग खान से उनके लुक के बारे में पूछा जाता है, जिस पर शाहरुख बताते हैं कि उनका यह लुक सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है।
शाहरुख खान हुए नर्वस
शाहरुख ने मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू के बाद एक इंटरव्यू दिया और उनसे इतिहास रचने के बाद उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया। ‘मैं इतिहास के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं बेहद नर्वस और उत्साहित हूं। सब्यसाची ने ही मुझे यहां आने के लिए राजी किया। मैंने बहुत ज्यादा रेड कार्पेट अटेंड नहीं किए हैं, इसलिए मैं थोड़ा शर्मीला हूं, लेकिन यहां आना अद्भुत है।’ फिर एंकर ने पूछा कि कार्पेट ब्लू है, तो क्या सुपरस्टार कम नर्वस थे और शाहरुख तो शाहरुख ही हैं! उन्होंने अपनी बुद्धि का इस्तेमाल किया और कहा- ‘ओह! अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। अब सब ठीक है।’
सब्यसाची ने शाहरुख खान के बारे में बात की
आज मेट गाला में दूसरी बार शामिल हुए मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने बॉलीवुड सुपरस्टार के बारे में बात की। डिजाइनर ने किंग खान के ऑरा के बारे में बात करते हुए कहा- ‘सिर्फ कंटेंट के लिए, शाहरुख खान दुनिया के सबसे मशहूर भारतीय व्यक्ति हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है। आज होटल से बाहर निकलते समय हम लगभग भगदड़ मच गई थी और जब आप इस तरह के आदमी को रेड कार्पेट पर देखते हैं, तो मुझे लगता है कि प्रतिनिधित्व सबसे महत्वपूर्ण चीज है। हम शाहरुख खान को शाहरुख खान के रूप में प्रस्तुत करना चाहते थे।’
शाहरुख खान के लुक पर टिकीं सबकी निगाहें
न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2025 में जब शाहरुख खान रेड कार्पेट पर उतरे तो दुनियाभर की निगाहें उन पर टिक गईं। किंग खान बेहद अलग लुक में रेड कार्पेट पर उतरे। शाहरुख का मेट गाला 2025 ब्लू कार्पेट लुक जाने-माने सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किया था। सब्यसाची के स्टाइलिश अटायर में शाहरुख खान ने किंग अंदाज में ब्लू कार्पेट पर एंट्री ली।
रियल किंग लगे शाहरुख खान
किंग खान ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था, जिसमें वह रियल किंग जैसे लग रहे थे। ब्लैक ट्राउजर, वी-नेकलाइन वाला वेस्टकोट और उसके साथ ब्लैक ओवरकोट। इस ऑल ब्लैक क्लासिक लुक को किंग खान ने हैवी मल्टीलेयर्ड जूलरी के साथ कम्प्लीट किया। उन्होंने अपने नाम के इनीशिल्स SRK और किंग को दर्शाता बड़ा सा K का पैंडेंट भी कैरी किया था, जो उनके लुक को सुपरस्टाइलिश बना रहा था।
SOURCE : KHABAR INDIATV