Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 13:02 IST

Anu Agarwal Accident: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और आशिकी गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) भले ही अब इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन 1990 की सुपरहिट फिल्म आशिकी ने उन्हें रातोंरात शोहरत की ब…और पढ़ें

एक हादसे ने सब बिगाड़ा…(फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • अनु अग्रवाल को आशिकी फिल्म की पूरी फीस नहीं मिली.
  • अनु ने बकाया राशि को फिल्ममेकर्स को ‘गिफ्ट’ मान लिया.
  • अनु ने बताया कि मॉडलिंग से फिल्मों से ज्यादा कमाई हुई.

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और आशिकी गर्ल के नाम से पहचानी जाने वाली अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) भले ही अब इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन 1990 की सुपरहिट फिल्म आशिकी ने उन्हें रातोंरात शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया था. लेकिन एक हादसे ने उनसे सब कुछ छीन लिया था. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनु ने फिल्म से जुड़ा एक चौंकाने वाला राज उजागर किया- उन्हें आज तक फिल्म की पूरी फीस नहीं मिली.

अनु अग्रवाल ने पिंकविला को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आशिकी फिल्म के लिए केवल 60 प्रतिशत फीस दी गई थी. पूरे 40 प्रतिशत पैसे आज भी बाकी है. उन्होंने साफ किया कि उन्होंने कभी फिल्म निर्माताओं से अपनी बकाया राशि वसूलने की कोशिश नहीं की.

जिंदगी बदल गई एक कार हादसे के बाद

अनु अग्रवाल की जिंदगी में एक बड़ा मोड़ तब आया जब वो एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. इस हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी. इसके बाद वो फिल्म और ग्लैमर की दुनिया से दूर हो गईं. इस हादसे में वो करीब 29 दिन तक कोमा में थी और उनकी मेमोरी चली गई थी.

फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद, अनु ने आध्यात्म की राह अपनाई. कई सालों तक उन्होंने गुमनामी भरी जिंदगी बिताई. आज वे अपनी जिंदगी के अनुभव और फिल्म इंडस्ट्री की अनजानी सच्चाइयों के बारे में खुलकर बात करती हैं.

बकाया मांगने पर होता था बुरा बर्ताव

अनु ने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्मों की तुलना में उन्हें मॉडलिंग से कहीं ज्यादा कमाई हुई. उन्होंने खुद को भारत में ब्रांड प्रमोट करने वाली शुरुआती महिलाओं में से एक बताया. उनका कहना था कि उस समय केवल सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटर्स को ही ब्रांड एंबेसडर बनाया जाता था. यहां तक कि पुरुष फिल्मी एक्टर्स को भी उस समय ब्रांडिंग के लिए नहीं चुना जाता था.

अनु ने 90 के दशक के बॉलीवुड की एक और कड़वी सच्चाई शेयर की. उन्होंने कहा कि उस दौर में कोई एक्टर अगर अपनी बकाया फीस की मांग करता, तो उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता था.

उन्होंने बताया कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर काम छुपकर, बिना किसी रिकॉर्ड के किया जाता था. पैसों का लेन-देन भी अक्सर ऐसे स्रोतों से होता था जो कानूनी नहीं थे. अनु के मुताबिक, ये एक ऐसी व्यवस्था थी जहां कलाकारों को उनके हक से अक्सर वंचित कर दिया जाता था और ये बात आम हो चली थी.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

मॉडलिंग से बनी स्टार, लेकिन एक एक्सीडेंट ने खत्म कर दिया इस एक्ट्रेस का करियर

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18