Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj vs Nicholas Pooran: क्रिकेट के मैदान पर जब हाईवोल्टेज मुकाबला होता है तो कई बार प्लेयर्स आमने सामने भी आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा गुजरात टाइटंस और एलएसजी के बीच मुकाबले के दौरान देखने को मिला। जब एलएसजी की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, तब मोहम्मद सिराज ने ​निकोलस पूरन से कुछ शब्द कहे, हालांकि बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ी, लेकिन उसके बाद पूरन ने सिराज से जो बदला लिया, वो शायद याद रखा जाएगा। 

अहमदाबाद में खेला गया जीटी बनाम एलएसजी मुकाबला

दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को जीटी और एलएसजी की टीमें आमने सामने थीं। भले ही एलएसजी की टीम अब इस साल के आईपीएल से बाहर हो गई हो, लेकिन टीम अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेल रही है। टीम को अच्छी शुरुआत मिली। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को एक अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर किया। एडन मारक्रम आउट हो गए तो उनकी जगह निकोलस पूरन ने ली। वे भी अपने अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। इसी बीच कप्तान शुभमन​ गिल ने गेंद थमा दी मोहम्मद सिराज को। सिराज भी अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। 

सिराज और पूरन आए आमने सामने

एलएसजी की टीम 15 ओवर में 160 रन बना चुकी थी और लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर बनाएगी, तभी 16वां ओवर लेकर आए सिराज। इस ओवर की पहली ही बॉल पर मार्श ने चौका लगाया। इसके बाद तीसरी बॉल पर जब पूरन सामने आए तो उन्होंने भी चौका लगा दिया। इसके बाद लगा कि सिराज आपा खो बैठे हैं। वे बॉल फेंकने के बाद पूरन की ओर बढ़ते हैं और उनके कुछ कहते हैं। हालांकि पूरन ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। वे अपनी चुइंगम चबाते हुए आगे आते हैं और मार्श से कुछ बात करते हैं। 

पूरन ने छक्का और चौका लगाकर लिया बदला

अंपायर को लगा कि मामला बढ़ सकता है, इसलिए वे भी तैयार हो गए। इसके बाद अंपायर सिराज को शांत रहने की सलाह देते हैं। मामला निपट जाता है। लेकिन इसके बाद पूरन सि​राज की दो बॉल पर एक छक्का और एक चौका लगाते हैं और बताते हैं कि वे किस तरह के बल्लेबाज हैं। हालांकि सिराज का ये आखिरी ओवर था और इसके बाद वे गेंदबाजी के लिए नहीं आते हैं। 

मिचेल मार्श ने लगाया आईपीएल का पहला शतक

इसी बीच अगले ओवर में मिचेल मार्श अपना शतक भी पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं। मिचेल मार्श इससे पहले कई अर्धशतक लगा चुके थे, लेकिन शतक का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आईपीएल में अपना पहल शतक भी पूरा करने में कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने काफी तेज शतक लगाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मार्श ने इस दौरान 10 चौके और छह छक्के जड़ने का काम किया। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV