Source :- LIVE HINDUSTAN
सैमसंग ने ‘वॉक-ए-थॉन इंडिया’ चैलेंज को दूसरी बार शुरू करने की घोषणा की है। इस चैलेंज के तहत सैमसंग खुद आपको सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रहा है। जानिए क्या है ये चैलेंज और कैसे आप जीत सकते हैं फ्री वॉच:
Samsung Galaxy Watch for Free: सैमसंग की 59,999 रुपये हजार रुपये वाली वॉच को फ्री में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास ऐसा करने का मौका है। सैमसंग ने सोमवार को ‘वॉक-ए-थॉन इंडिया’ चैलेंज को दूसरी बार शुरू करने की घोषणा की है। सैमसंग खुद आपको सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रहा है। वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज के तहत भारत में सैमसंग हेल्थ ऐप यूजर्स को इस चैलेंज में भाग लेकर 30 दिन के अंदर 200,000 स्टेप्स चलने होंगे।
इस पहल में भाग लेने वाले और चुनौती को पूरा करने वाले यूजर्स को सैमसंग मुफ्त में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीतने का मौका दे रही है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस चैलेंज में भाग ले सकते हैं:
क्या है Samsung का फ्री वॉच चैलेंज?
वॉक-ए-थॉन इंडिया के तहत भारत में सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स को सैमसंग हेल्थ ऐप डाउनलोड कर 30-दिन के भीतर 200,000 कदम पूरे करने होंगे। प्रतिभागियों को हैशटैग #वॉकथॉनइंडिया का यूज कर सैमसंग मेंबर्स ऐप पर अपने पूरे किए गए कदमों की संख्या का स्क्रीनशॉट भी अपलोड करना होगा। तीन भाग्यशाली विजेताओं को रैंडमली चुना जाएगा। इन तीन लोगों को सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की प्रीमियम स्मार्टवॉच दी जाएगी जिसकी कीमत 59,999 रुपये है।
ऐसे भाग लें वॉक-ए-थॉन चैलेंज में
इस चैलेंज में सिर्फ सैमसंग स्मार्टफोन यूजर्स ही हिस्सा ले सकते हैं। चैलेंज में शामिल होने के लिए सैमसंग हेल्थ ऐप पर जाएं और ‘टुगेदर’ सेक्शन पर जाएं। यहां वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज में शामिल होना होगा और कदमों को ट्रैक करना होगा। जब 2,00,000 कदम पूरे हो जाएं, तो सैमसंग मेंबर्स ऐप पर पूरा होने का स्क्रीनशॉट पोस्ट करना होगा। आइए अब आपको बताते हैं Galaxy Watch Ultra के फीचर्स के बारे में:
Samsung Galaxy Watch Ultra में हैं कई खास फीचर्स
1. गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा पावर सेविंग मोड में 100 घंटे तक का रनटाइम है।
2. वॉच में सैमसंग ने बायोएक्टिव सेंसर दिए हैं जो ऑन-डिमांड ईसीजी रिकॉर्डिंग और हार्ट रेट अलर्ट देती है।
3. सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा 10ATM जल प्रतिरोध, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग, साथ ही MIL-STD-810H सैन्य-ग्रेड सर्टिफाइड है।
4. सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप में इर्रेगुलर हार्ट रिदम नोटिफिकेशन (IHRN) फीचर भी पेश किया है।
5. सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा की कीमत 59,999 रुपये है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN