Source :- LIVE HINDUSTAN
एयरटेल के चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में सब्सक्राइबर्स को फ्री OTT प्लान्स का फायदा दिया जा रहा है। इन प्लान्स की कीमत केवल 100 रुपये से शुरू होती है।

क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इन दिनों JioHotstar पर स्ट्रीम किया जा रहा है और इसे देखने के लिए कई यूजर्स इस OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन ले रहे हैं। हालांकि, Jio यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ 90 दिनों के लिए JioHotstar का फायदा फ्री में मिल रहा है। वहीं Airtel यूजर्स के पास सबसे सस्ते में कुछ डाटा-ओनली प्लान मौजूद हैं।
भारती एयरटेल की ओर से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो केवल डाटा बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। इन डाटा ओनली प्लान्स का इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब आपका डेली डाटा खत्म हो गया हो। चुनिंदा प्लान्स के साथ फ्री OTT का मजा मिल रहा है और इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
100 रुपये वाला Airtel प्लान
भारती एयरटेल की ओर से सबसे सस्ता OTT वाला डाटा-ओनली प्लान 100 रुपये का है। यह प्लान 5GB एक्स्ट्रा डाटा ऑफर करता है और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में 30 दिनों के लिए JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
195 रुपये वाला Airtel प्लान
सब्सक्राइबर्स चाहें तो 195 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इस डाटा-ओनली प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 15GB स्टोरेज दिया जा रहा है। इस प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी के साथ JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिलता है।
451 रुपये वाला Airtel प्लान
सबसे महंगा डाटा ओनली प्लान 451 रुपये का है और इसमें 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन प्लान पूरे तीन महीने के लिए दिया जा रहा है।
ग्राहक चाहें तो 149 रुपये और 181 रुपये वाले प्लान्स से भी रीचार्ज कर सकते हैं। ये दोनों प्लान्स क्रम से 1GB और 15GB एक्सट्रा डाटा दे रहे हैं। इनमें Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसके साथ 22+ OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN