Source :- LIVE HINDUSTAN

लोकप्रिय सेवा OTTplay के साथ यूजर्स को केवल 149 रुपये में ढेरों OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन पाने का विकल्प मिल रहा है। यूजर्स को एकसाथ 38 OTT सेवाओं का फायदा दिया जा रहा है।

अपना फेवरेट शो, मूवी या वेब सीरीज देखनी हो तो ग्राहकों को लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। कई बार दिक्कत यह होती है कि आपके पास किसी एक OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन होता है लेकिन फेवरेट मूवी या वेब सीरीज किसी और प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। ऐसे में कैसा रहेगा अगर आपको केवल एक रीचार्ज में एकसाथ 38 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिले? OTTplay प्लेटफॉर्म ऐसा ही मौका दे रहा है और सब्सक्राइबर्स महाकुंभ 2025 का लाइव प्रसारण भी देख सकते हैं।

OTTplay एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सिंगल रीचार्ज पर सब्सक्राइबर्स को 36 से ज्यादा OTT सेवाओं और 500+ लाइव टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है। खास बात यह है कि इसके मंथली प्लान पर बंपर डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है और यूजर्स करीब 2832 रुपये की बचत कर सकते हैं। आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए Power Play Monthly प्लान का चुनाव करना होगा और इसके लिए केवल 149 रुपये खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स को एक रीचार्ज में 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन FREE, केवल ₹175 से शुरू

सबसे सस्ते में ऐसे मिलेगा OTTs का फायदा

एकसाथ ढेरों OTT सेवाओं का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको OTTplay की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। यहां आपको होमस्क्रीन पर ही ही Power Play Monthly Plan सेलेक्टेड दिखने लगेगा। इसके अलावा खास डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और आपको OTTFLASH149 कूपन कोड यूज करना होगा। इसके बाद प्लान के लिए पहले महीने केवल 149 रुपये का भुगतान करना होगा और 38 OTT सेवाओं का फायदा मिलने लगेगा।

प्लान जिन OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, उनकी लिस्ट में Sony LIV, Lionsgate Play, ZEE5, Aha Telugu, FanCode और Chaupal वगैरह शामिल हैं। इनके अलावा Shemaroo me, SunNXT, DistroTV, ETV Win, Bhakti Flix, Sanskar, Stage, Kanccha Lanka वगैरह शामिल हैं। यूजर्स को OM TV के जरिए महाकुंभ 2025 का लाइव प्रसारण देखने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ 2025: यूज हो रही लेटेस्ट AI और VR टेक्नोलॉजी, देखें क्या है खास

ध्यान रहे, आपको केवल पहले महीने के लिए 149 रुपये में यह फायदा मिलेगा और अगले महीने से 299 रुपये प्रतिमाह का भुगतान इसी प्लान के लिए करना होगा। आप चाहें तो यह सब्सक्रिप्शन उससे पहले ही कैंसल कर सकते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN