Source :- LIVE HINDUSTAN

कम कीमत पर 5G फोन्स खरीदने का बड़ा मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। वे 8000 रुपये से कम में Samsung से लेकर Redmi तक के फोन खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत पर नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 4G मॉडल से समझौता करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही सेल के दौरान 8000 रुपये से भी कम कीमत पर जबरदस्त डिस्काउंट वाले फोन ऑर्डर किए जा सकते हैं। हम उन तीन डील्स की जानकारी दे रहे हैं, जिनका फायदा आपको बजट 5G डिवाइस खरीदते वक्त जरूर उठाना चाहिए। इस लिस्ट में Samsung, itel और Redmi स्मार्टफोन्स सब शामिल हैं।

मौका! 8000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन्स, इन टॉप-3 डील्स का फायदा उठाना चाहेंगे आप

Samsung Galaxy M06 5G

सैमसंग फोन को सेल में 7,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ग्राहकों को 200 रुपये का एक्स्ट्रा कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। इस फोन में फुल HD डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। वहीं, कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे 50MP+2MP का ड्यूल कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading Suggestions…

ये भी पढ़ें:OnePlus स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट, खरीदने पर 4000 रुपये के इयरबड्स FREE

डिवाइस का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वर्जन अमेजन पर केवल 7,799 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह डिवाइस 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जिसे 18W की फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Loading Suggestions…

ये भी पढ़ें:Samsung ने दिया तोहफा, स्मार्टफोन-टैबलेट से लेकर TV तक सब सस्ते

Redmi A4 5G

अमेजन सेल में यह भी केवल 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 4s Gen 2 5G चिपसेट मिलता है। इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। रेडमी फोन में 5160mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

Loading Suggestions…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN