Source :- LIVE HINDUSTAN

मॉनी रॉय ने हाल ही में सफेद और गोल्डन रंग की साड़ी में अपने दिलकश लुक को शेयर किया है, जो गर्मियों के लिए बेस्ट है। आप भी उनके लुक से गर्मियों में तैयार होने के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
मौनी रॉय ने पतले कपड़े की साड़ी पहन दिखाया दिलकश अंदाज, लुक पर अटकी सबकी निगाहें

मौनी रॉय का फैशन स्टाइल तारीफ के काबिल है। वेस्टर्न हो या फिर एथनिक एक्ट्रेस हर तरह के कपड़ों में कमाल लगती हैं। हाल ही में उन्होंने पतले कपड़े की साड़ी में अपनी फोटोज को शेयर किया है। इस लुक में उनके दिलकश अंदाज पर हर किसी की निगाहें अटक गई हैं। इस लुक में उन्होंने सफेद रंग की साड़ी को कैरी किया है, जिसपर गोल्डन वर्क किया गया है। साड़ी के उनका जूलरी और मेकअप भी ऑन प्वाइंट है। देखिए, क्या है उनके लुक में खास-

बेहद खूबसूरत है साड़ी

मौनी रॉय ने इस बेहद खूबसूरत लुक के लिए सफेद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी को कैरी किया है। इस साड़ी पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वर्क किया है। जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा है। फूलों की बेल वाले इस डिजाइन की साड़ी के बॉर्डर पर भी गोल्डन वर्क किया है। इस लाइट वेट शाइनी साड़ी के साथ मौनी ने कट स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज को कैरी किया है।

ब्लाउज डिजाइन है खास

साड़ी के साथ मौनी ने मैचिंग रंग के ब्लाउज को कैरी किया है। जिसका डिजाइन काफी खास है। फोटो में ब्लाउज की फ्रंट नेकलाइन राउंड शेप की है और बैक पर क्रिस क्रॉस डोरी डिजाइन है। इसे हैवी लुक देने के लिए बैक में लटकन भी लगाई गई हैं। गर्लिश लुक के लिए इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

सिंपल रखी जूलरी

साड़ी के साथ उन्होंने बहुत सिंपल जूलरी को कैरी किया है। साड़ी के साथ उन्होंने हैवी पर्ल और स्टोन वाले ईयररिंग्स पहनें हैं, जो काफी सुंदर दिख रहे हैं। साड़ी के साथ उन्होंने नेकलेस पहनना अवॉइड किया। इसके अलावा हाथों में उन्होंने डायमंड रिंग को कैरी किया है।

मेकअप किया अट्रैक्टिव

मौनी ने ग्लोसी मेकअप लुक किया है। जिसमें आंखों के मेकअप पर खास फोकस किया गया है। मेकअप में उन्होंने न्यूड लिप्स के अलावा आंखों पर डार्क ब्लैक आईलाइनर और काजल लगाया है।

ये भी पढ़ें:पैंट या स्कर्ट, जानें बॉडी शेप के मुताबिक क्या ज्यादा अच्छा लगेगा

SOURCE : LIVE HINDUSTAN