Source :- KHABAR INDIATV
एक्टिंग छोड़ हीरे के व्यापारी से की शादी
फिल्म इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़ दी और प्यार के खातिर चकाचौंध की दुनिया को भी त्याग दिया। उनमें कुछ आज अपने पति के साथ आलीशान जिंदगी जी रही हैं। हम जिस बॉलीवुड डीवा की बात कर रहे हैं। वो कोई और नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकीं मशहूर एक्ट्रेस सना खान हैं जो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हो चुकी सना खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं। वो हर दिन इस्लाम से जुड़ी बातें पोस्ट करती रहती हैं। मौलाना अनस सैयद से निकाह के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।
एक्टिंग छोड़ हीरा व्यापारी से की शादी
मौलाना अनस सैयद से निकाह के बाद 2020 में सना खान ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। अब वह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करती हैं। सना खान ने इंडस्ट्री में 20 साल तक काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए पहचान बनाई थी। एक्ट्रेस आज भले फिल्मों और वेब शोज से दूर हैं, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं। सना खान ने सूरत में इस्लामिक पादरी और हीरा व्यापार मुफ्ती अनस सैयद से 21 नवंबर 2020 में शादी की। मुफ्ती अनस सैयद और उनका परिवार एक बड़ा हीरा व्यापारी है।
शादी के बाद एक्ट्रेस जी रही ऐसी लाइफ
‘वजह तुम हो’ और ‘स्पेशल ओप्स’ जैसी वेब सीरीज में नजर आईं सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद सिर्फ एक मौलाना नहीं बल्कि गुजरात के बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं। वह हीरा व्यापारी हैं। सना एक्टिंग छोड़ आज शादी के बाद भी लग्जरी लाइफ जीती हैं। आलीशान घर में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती हैं। खुद का ब्रैंड चलाती हैं और उनका अपना पॉडकास्ट भी है। कभी हॉट ड्रेस में नजर आने वाली ये एक्ट्रेस अब हिजाब और बुर्का में दिखाई देती हैं। सना खान के दो बच्चे हैं। उनके पहले बच्चे का नाम सैय्यद तारिक जमील है जो 5 जुलाई 2023 को पैदा हुआ था। उनका दूसरा बच्चा, सैय्यद हसन जमील, 5 जनवरी 2025 को पैदा हुआ था।
SOURCE : KHABAR INDIATV