Source :- NEWS18
Last Updated:May 24, 2025, 08:09 IST
मौसमी चटर्जी और राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. एक्ट्रेस ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के सेट पर राजेश खन्ना ने उनके साथ एक बेकार मजाक करते हुए उनकी बेटी पर तंज कसा था. एक्टर न…और पढ़ें
मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना के तंज का करारा जवाब दिया था.
हाइलाइट्स
- राजेश खन्ना ने मौसमी की बेटी पर सवाल उठाए थे.
- मौसमी चटर्जी ने राजेश खन्ना को मुंहतोड़ जवाब दिया.
- मौसमी ने खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया था. लेकिन उन्होंने अपने पुराने इंटरव्यू में बताया था कि राजेश खन्ना के सिर पर स्टारडम सवार था और वो किसी को कुछ भी कहने से पहले एक बार भी नहीं सोचते थे. मौसमी चटर्जी ने एक किस्सा याद किया जहां राजेश खन्ना ने सेट पर उनकी बेटी के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर दिए थे. उन्होंने बताया कि सुपरस्टार राजेश खन्ना ने एक बार ऐसा कह दिया था कि उनकी बेटी, उनके पति जयंत मुखर्जी की नहीं, बल्कि एक्टर विनोद मेहरा की हो सकती है. ये सुनते ही एक्ट्रेस बौखला उठीं और उन्होंने एक्टर को मुंहतोड़ जवाब दिया.
अपनी बेटी पर लगे आरोप से मौसमी चटर्जी गुस्से से आगबबूला हो गईं और उन्होंने राजेश खन्ना को खरी-खोटी सुना डाली थी. नयंदीप रक्षित से बात करते हुए मौसमी ने कहा कि लोगों उनको कम आंकते थे, उन्हें लगता था कि वो अपनी आत्मरक्षा नहीं कर सकती हैं और कोई भी उन्हें कुछ भी कह सकता है. वो कहती हैं, लोग गुस्सा हो जाते थे क्योंकि मुझे कभी ज्यादा परवाह नहीं होती थी. वे सोचते थे, चलो समय मिला तो इसे छेड़ते हैं, तो मैं भी उन्हें जवाब दे देती थी.
राजेश खन्ना ने मौसमी को पहुंचाई थी ठेस
दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया था कि पुरुष अक्सर मजाक के नाम पर ऐसे कमेंट करते थे. उन्होंने कहा, ‘उन्हें लगता था कि यह मजेदार है. बहुत से लोग जो गंदे कमेंट करते हैं, उन्हें एहसास नहीं होता कि वे वास्तव में क्या दिखा रहे हैं. आप उसी माहौल से आते हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि मैं जवाब दे सकती हूं. मैं हमेशा ऐसी ही थी. मुझे कभी परवाह नहीं थी कि आप सुपरहीरो हैं या सुपर हीरोइन या कुछ भी’.
राजेश खन्ना के सिर पर सवार था स्टारडम
मौसमी चटर्जी ने आगे कहा था कि उनका मानना है कि हर इंसान को समान सम्मान मिलना चाहिए, चाहे उनका दर्जा कुछ भी हो. वो कहती हैं कि हर किसी को सम्मान मिलना चाहिए फिर चाहे आप सुपरस्टार हो या फिर स्पॉटबॉय. लेहरें रेट्रो के साथ एक दूसरे इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना के ताने का जवाब देने का तरीका बताया था.
एक्ट्रेस ने राजेश खन्ना को दिया था मुंहतोड़ जवाब
एक्ट्रेस ने कहा था कि राजेश खन्ना के तंज का जवाब उन्होंने अपने ही अंदाज में दिया था. उन्होंने कहा था, ‘हां मैंने उन्हें जवाब दिया. मैंने उनसे पूछा, ‘क्या यह ऋषि कपूर का बच्चा है या आपका? ’. मौसमी ने बताया कि ये सुनते ही काका दंग रह गए थे और उनका मुंह बंद हो गया था.
इस घटना के बावजूद, मौसमी ने खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम करना जारी रखा. ‘मैंने उनके साथ इसके बाद भी फिल्में कीं. मेरे और उनके बीच कभी अजीब स्थिति नहीं हुई. रात गई, बात गई. उन्होंने भी दूरी बना ली, सोचते हुए कि इससे बाद करना आसान नहीं है’.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18