Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
यशस्वी जायसवाल

राजस्थान की टीम इस साल के आईपीएल में भले ही कुछ खास ना कर पा रही हो, लेकिन उनके लिए अच्छी बात ये है कि टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छा खेल दिखा रहे हैं। पिछली चार पारियों में से उन्होंने तीन बार 50 का आंकड़ा पार किया है। इस बीच गुरुवार को जब राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया तो एक मामले में यशस्वी जायसवाल पहले नंबर पर पहुंच गए। जो काम रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं कर पाए, वो कारनामा जायसवाल ने कर दिखाया है। 

इस साल के आईपीएल में पावरप्ले में जायसवाल ने लगाए सबसे ज्यादा ​छक्के

दरअसल इस साल के आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज अब यशस्वी जायसवाल बन गए हैं। उन्होंने अब तक 15 छक्के लगा दिए हैं। पावरप्ले का मतलब है कि पहले छह ओवर में जो सिक्स लगाए हैं। इससे पहले टॉप पर पंजाब के प्रियांश आर्या थे, लेकिन अब दो दूसरे नंबर पर चले गए हैं। प्रियांश आर्या ने इस साल के आईपीएल में पावरप्ले के दौरान 13 ​छक्के लगाए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ जायसवाल ने 3 छक्के लगाए और नंबर वन की कुर्सी हथिया ली। 

इन खिलाड़ियों ने भी जड़े खूब सिक्स

इस दौरान इन टॉप 2 बल्लेबाजों के बाद अगर आगे की बात की जाए तो तीसरे नंबर पर एलएसजी के मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने 12 सिक्स लगाए हैं। अजिंक्य रहाणे भले ही टीम के लिए ओपन नहीं करते हैं, लेकिन उन्होंने भी पावरप्ले में अब तक 11 सिक्स लगाने का काम किया है। फिल साल्ट और रोहित शर्मा ने भी 11 ​छक्के जड़े हैं। 

लगातार तीन अर्धशतक लगाकर खेली 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी

यशस्वी जायसवाल ने बेंगलुरु के खिलाफ 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी, हालांकि वे एक रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन इससे पहले उन्होंने लगातार तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाए थे। एलएसजी के खिलाफ उन्होंने 74 रन बनाए, वहीं दिल्ली कैपिटलस के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली। आरसीबी के खिलाफ इससे पहले के मुकाबले में भी उन्होंने 75 रन बनाए थे। टीम का प्रदर्शन भले ही लचर हो, लेकिन जायसवाल अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV