Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपने दोस्त श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ बिग बॉस में नजर आने वाले हैं। रविवार को वीकेंड के वॉर के दूसरे दिन युजवेंद्र सिंह यहां सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करेंगे। इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल बिग बॉस-18 के घर के अंदर जाकर क्रिकेट भी खेलेंगे। यहां चहल के छक्के देख बिग बॉस के कंटेस्टेंट भी चौंक जाते हैं। बीते रोज के एपिसोड के साथ इसका प्रोमो दिखाया गया था। प्रोमो में युजवेंद्र चहल बिग बॉस-18 के घर के अंदर जमकर छक्के उड़ाते दिख रहे हैं। आज रविवार को इसका एपिसोड प्रीमियर किया जाएगा। 

बिग बॉस में होगा चहल का धमाल

युजवेंद्र चहल यहां वीकेंड के वॉर में सलमान खान के साथ स्टेज पर बात करेंगे। इसके बाद बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट मुकाबला भी खेलेंगे। इस मुकाबले में चहल जमकर छक्के उड़ाते दिखने वाले हैं। प्रोमो में इसकी झलक चैनल ने दिखाई थी। अब आज शाम 9.30 बजे जियो सिनेमा पर भी इस एपिसोड को देख सकते हैं। वहीं शनिवार को वीकेंड के वॉर का पहला दिन था। अब बिग बॉस अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। महज 1 हफ्ते में ही इस रियालिटी शो के विनर का नाम अनाउंस हो जाएगा। अब घर में केवल 7 कंटेस्टेंट बचे हैं। अब देखना होगा कि ये ट्रॉफी किसके नाम सजती है। 

सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दिखाई फाइनल की राह

शनिवार को सलमान खान खुद स्टेज पर बिग बॉस को होस्ट करने पहुंचे। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ने घर के कंटेस्टेंट्स से बातचीत की। साथ ही पुराने मुद्दों को लेकर कंटेस्टेंट्स को सलाह भी दी है। सलमान खान ने बिग बॉस के सेट पर अपनी पुरानी दोस्त रवीना टंडन को भी बुलाया। साथ ही रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी यहां पहुंचे। दोनों ने अपनी फिल्म आजाद का प्रमोशन किया। इस मौके पर सलमान खान ने भी रवीना टंडन के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें देख यादें ताजा कीं। 

SOURCE : KHABAR INDIATV