Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/20/1200x900/MixCollage-20-May-2025-07-06-AM-5109_1747704987625_1747704993903.jpg

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को साथ में काफी देखा जाता है और जब-जब दोनों साथ आते हैं तो इनके रिलेशन की खबरों को और हवा मिल जाती है। अब महवश ने बताया कि इन खबरों से उन्हें कितना फर्क पड़ता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
युजवेंद्र चहल संग रिलेशन की खबरों से परेशान हुईं आरजे महवश, कहा- कई बार तो मन किया कि...

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के रिलेशन की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। दोनों साथ में कई बार समय बिताते दिखते हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए पोस्ट करते रहते हैं। इतना ही नहीं चहल के हर मैच में महवश उन्हें सपोर्ट करने पहुंचती हैं। उनके साथ टीम बस में भी जाती हैं। अब महवश ने बताया कि इन लिंकअप की खबरों से उन पर क्या असर पड़ता है।

क्या बोलीं महवश

फ्री प्रेस जनरल से बात करते हुए महवश ने कहा कि ऐसा भी समय आया था जब उन्हें लगा कि गिव अप कर दूं क्योंकि कुछ फेक ट्रोल्स और अफवाह को वह बिल्कुल भी एडस्ट नहीं कर पा रही थीं। महवश ने कहा, ‘मैं सोचती थी ये लोग मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं बस एक लड़की हूं जो अपनी लाइफ जीने की कोशिश कर रही हूं। ये लोग मेरे साथ इतना मतलबी क्यों हो रहे हैं जब उन्हें सच पता भी नहीं है। मेरा मन किया कि मैं सब छोड़ दूं, सोशल मीडिया, पब्लिक लाइफ।’

महवश ने कहा कि वह वापस जाकर नॉर्मल लाइफ जीना चाह रही थीं। उन्होंने कहा कि उनका मन किया कि पहाड़ में कहीं छिप जाऊं और मैगी बेचकर जीवन चलाऊं।

इस दौरान महवश ने यह भी बताया कि कई बार ऐसा भी हुआ कि उनका मन किया कि ऑनलाइन जाकर ट्रोल्स को जवाब दें और कहें कि फेक खबरें मत फैलाओ क्योंकि इसमे सच नहीं है। लेकिन फिर उन्हें एहसास हुआ कि वह हर सवाल का जवाब नहीं दे सकती हैं और ना ही सबको सफाई।

ये भी पढ़ें:युजवेंद्र चहल से ये चीजें चुराना चाहती हैं आरजे महवश, कहा- वह हमेशा…

किसी को सफाई नहीं देंगी महवश

आखिर में महवश बोलीं कि इन लोगों की जिम्मेदारी उनकी नहीं हैं और ना ही उन लोगों ने उनके बिल भरने हैं तो जो वो भी हैं वह वही रहेंगी और किसी को कोई सफाई नहीं देंगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN